Bad condition of education system in Uttarakhand
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे देहरादून
शहीद स्मारक पर आंदोलनकारियों को किया नमन
देहरदून। Bad condition of education system in Uttarakhand दिल्ली के उपमुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया देहरादून पहुंच गए हैं। हरिद्वार से दून पहुंचकर वह सबसे पहले शहीद स्मारक पर गए और आंदोलनकारियों को नमन किया।
इसके बाद सिसोदिया ने घंटाघर स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में 20 सालों में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल हुआ है।
मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने सुभाष रोड स्थित होटल में एक निजी संस्था की ओर से आयोजित “प्रिंसिपल कॉन्क्लेव” में शिरकत की और कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस कॉन्क्लेव में 250 निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों के साथ ही नई शिक्षा नीति और दिल्ली के शिक्षा मॉडल पर अपनी बात रखेंगे।
उत्तराखंड में सभी 70 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का एलान कर चुकी आम आदमी पार्टी प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साधने की रणनीति बनाकर चल रही है। उसका मंसूबा भाजपा को भाजपा के ही पारंपरिक अस्त्रों से चुनौती देने का है।
उत्तराखंड के गाँधी स्व. इंद्रमणि बडोनी जी की देहरादून में घंटाघर स्थित प्रतिमा पर पहुँच कर @msisodia जी ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।#देवभूमि_में_शिक्षा_नायक pic.twitter.com/xHgGFfrs6o
— Aam Aadmi Party Uttarakhand (@AAPUttarakhand) December 19, 2020
आप की चाल-ढाल बता रही है कि वह राज्य में हिंदुत्व कार्ड, पूर्व सैनिकों और बूथ स्तर तक मतदाताओं में पैठ बनाने का प्रयास कर रही है। यही वजह है कि आप नेता और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की तर्ज पर उत्तराखंड में आने से पहले कुंभ नगरी हरिद्वार में साधु संतों का आशीर्वाद लिया।
इससे पहले सिसोदिया कुमाऊं दौरे में कैंचीधाम स्थित विश्व प्रसिद्ध नीम करोली बाबा के दर पर माथा टेकने गए थे।
अब शनिवार को सिसोदिया देहरादून पहुंचे हैं। उनका यह दौरा बेशक छोटा है। लेकिन इस दो दिन के दौरे में वह उत्तराखंड का राजनीतिक मिजाज पता लगाने की कोशिश करेंगे।
उनके इस दौरे पर तीसरी धारा की राजनीति करने वालों की भी नजर है। सबसे ज्यादा जिज्ञासा इस बात को जानने की है कि मनीष के इस दौरे में आखिर वे कौन चेहरे होंगे जो आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। बहरहाल, आप ने अभी पत्ते नहीं खोले हैं। लेकिन सियासी हलकों में चर्चाएं कम नहीं हैं।
जरा इसे भी पढ़े
ठगी मामले में ईरानी गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार
पहली महिला डीआईजी रेंज नीरू गर्ग ने कार्यभार ग्रहण किया
चौरासी कुटिया पर्यटन विभाग को सौंपने का पीएम से करेंगे आग्रह : महाराज