आपदा में राहत एवं बचाव कार्य होगें इंसीडेंट रिस्पोन्स सिस्सटम के तहत

चमोली । जिलाधिकारी आशीष जोशी ने बताया कि आपदा के दौरान राहत एवं बचाव कार्य इन्सीडेन्ट रिस्पोन्स सिस्सटम के तहत किया जायेगा। आपदा के समय जिले में 6 स्थानों पर स्टैजिंग एरिया चिन्हित किये गये है जहॉ से राहत एवं बचाव कार्यो को चलाया जायेगा। उन्होंने बताया कि तहसील जोशीमठ के लिए स्टैजिंग एरिया गांधी मैदान जोशीमठ, तहसील चमोली, घाट व नन्दप्रयाग के लिए तहसील परिसर चमोली, तहसील पोखरी व जिलासू के लिए स्टैडियम पोखरी, तहसील कर्णप्रयाग के लिए राइका मैदान कर्णप्रयाग,

तहसील गैरसैंण व आदिबद्री के लिए रामलीला मैदान गैरसैंण तथा तहसील थराली, देवाल, नारायणबगड के लिए तहसील परिसर थराली को स्टैजिंग एरिया चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि तहसील अन्तर्गत किसी आपदा के घटित होने पर तत्काल इन्सीडेन्ट रिस्पोन्स सिस्टम क्रियाशील हो जायेगा तथा राहत एवं बचाव कार्यो हेतु आवश्यक सामग्री, उपकरण आदि स्टैजिंग एरिया से घटना स्थल हेतु रवाना किये जायेंगे।