ग्राम पंचायतों में कलस्टर स्तर पर Waste management इकाई की स्थापना
देहरादून। पंचायतीराज मंत्री अरविन्द पाण्डेय द्वारा भोगपुर में 2 कूड़ा वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड ग्राम पंचायतों में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन ( Waste management ) की नीति बनाने का देश का पहला राज्य है। श्री पाण्डेय ने कहा कि तीन चरणों में सभी ग्राम पंचायतों में डी0पी0आर0 बनाने का कार्य आगामी दो वर्षों में पूर्ण कर लिया जायेगा। जिससे उत्तराखण्ड की प्रत्येक ग्राम कलस्टर अथवा ग्राम पंचायत स्तर पर कूडें का वैज्ञानिक तरीके से निस्तारण के साथ ही कूडे़ के विक्रय से ग्राम पंचायतों की आय बढेगी।
उन्होंने कहा यह कार्य जनसहभागिता के आधार पर ही आगे बढ़ाया जा सकता है इसलिए इसमें लोगों की भागीदारी आवश्यक है। इस अवसर पर मनीषा पंवार, प्रमुख सचिव पंचायतीराज ने बताया कि इंडसइंड बैक एवं पंचायतीराज विभाग के सहयोग से 8 गांवों के भोगपुर कलस्टर जनपद देहरादून में ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन इकाई की स्थापना की गयी है इस इकाई से आठ ग्राम पंचायतों के 3746 परिवारों एवं 19029 जनसंख्या के साथ कार्य किया जा रहा है।
अधिनियम 2016 के प्राविधानों के तहत संयुक्त कमेटी गठित की गयी
उन्होने बताया कलस्टर स्तर पर पंचायतीराज अधिनियम 2016 के प्राविधानों के तहत संयुक्त कमेटी गठित की गयी है इस कमेटी द्वारा ठोस अपषिश्ट प्रबन्धन इकाई की गतिविधियों को संचालित किया जाना है। इसके लिए तीन वर्शो के लिए वित्तीय सहयोग इस कार्य इंडसइंड बैक द्वारा दिया जा रहा है। अपषिश्ट प्रबन्धन के लिए प्रत्येक परिवार से उपयोग षुल्क पंचायतों द्वारा निर्धारित किया जायेगा।
इंडसइंड बैक के कंट्री प्रमुख रवि हरजाई ने कहा कि यह ग्राम पंचायतों के कलस्टर स्तर पर ठोस अपशिष्ट प्रबन्धन का यह पहला माॅडल होगा इससे अन्य पंचायतों, राज्यों को भी प्रेरणा मिलेगी। कार्यक्रम अवधि में अपषिश्ट प्रबन्धन का एम0आई0एस0 पोटल भी लाॅन्च किया गया। विभिन्न विभागों द्वारा राज्य एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं से सम्बन्धित जानकारियों आमजनमानस तक पहॅूचाने के लिए स्टाल लगाये गये।
जरा इसे भी पढ़ें :
-
सोशल मीडिया के कारण मिले गुम हुए बच्चे
-
भैरव पूजन के साथ खुल जायेगा केदारनाथ के कपाट
-
सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स की मांगों पर गंभीरता से विचार करेगी सरकार : सीएम
इस अवसर पर मुख्यमंत्री के सलाहकार धीरेन्द्र पंवार,अपर सचिव डा0 राधव लंगर, एच0सी0 सेमवाल, इंडसइंड बैक के अद्वैत हेब्बार, पंचायतीराज के संयुक्त निदेषक डी0पी0 देवराडी, वित्त नियंत्रक प्रतिमा पैन्यूली मुख्य विकास अधिकारी देहरादून,जिला स्तरीय अधिकारियों एवं कंसलटेन्ट विपिन कुमार, संदीप सेमवाल, संयुक्त समिति के पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे। कार्यकम का संचालन बुद्व देव शर्मा एवं प्रकाश रतूडी द्वारा किया गया।