सल्लू ने किया है ऐलान , मिल गई लड़की

Salman-khan-with-model

वारिना हुसैन एक माॅडल हैं Warina Hussain is a model

मुंबई। Salman khan की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे उनके लाखों फैन्स के चेहरे पर मुस्कुराहट तब आई जब सोमवार को बाॅलीवुड दबंग सलमान खान ने ट्विटर पर ट्वीट किया कि उन्हें लड़की मिल गई है, फिर क्या होना था लोगों ने इस पर जमकर कमैंट किया।

जरा इसे भी पढ़ें : सलमान खान को मिला ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का सम्मान

अपने सल्लू मियाँ की शादी से खुश होने वाले लोग खुश ही हुए थे कि सलमान ने मंगलवार की दोपहर में इस बात को साफ कर दिया कि जिस लड़की की मैं बात कर रहा था, वह और कोई नहीं बल्कि वारिना हुसैन हैं जो एक माॅडल हैं।

Warina-Hussein

सलमान ने मिस हुसैन की तस्वीरे शेयर करते हुए ट्वीट किया कि परेशानी की कोई बात नही है मेरी नई फिल्म लवरात्रि में वारिना हुसैन हीरोइन होंगी…..तो डाॅन्ट वरी, बी हैप्पी। तो भई! स्लमान के फैन और हम सबको तो बहुत इंतजार है उनको दुल्हे के रूप मे देखने का, लेकिन हमारे बैचलर खान कब करेंगे शादी इस बात को तो अल्लाह ही बेहतर जानता है।

जरा इसे भी पढ़ें : सलमान और संजय दत्त ने गले लग कर सारे गिले शिकवे भुला दिए
जरा इसे भी पढ़ें : क्या आप जानते सलमान खान और उनकी हिरोइनों की उम्र में कितना अंतर है?