वारिना हुसैन एक माॅडल हैं Warina Hussain is a model
मुंबई। Salman khan की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे उनके लाखों फैन्स के चेहरे पर मुस्कुराहट तब आई जब सोमवार को बाॅलीवुड दबंग सलमान खान ने ट्विटर पर ट्वीट किया कि उन्हें लड़की मिल गई है, फिर क्या होना था लोगों ने इस पर जमकर कमैंट किया।
जरा इसे भी पढ़ें : सलमान खान को मिला ब्रिटिश हाउस ऑफ कॉमन्स का सम्मान
अपने सल्लू मियाँ की शादी से खुश होने वाले लोग खुश ही हुए थे कि सलमान ने मंगलवार की दोपहर में इस बात को साफ कर दिया कि जिस लड़की की मैं बात कर रहा था, वह और कोई नहीं बल्कि वारिना हुसैन हैं जो एक माॅडल हैं।
सलमान ने मिस हुसैन की तस्वीरे शेयर करते हुए ट्वीट किया कि परेशानी की कोई बात नही है मेरी नई फिल्म लवरात्रि में वारिना हुसैन हीरोइन होंगी…..तो डाॅन्ट वरी, बी हैप्पी। तो भई! स्लमान के फैन और हम सबको तो बहुत इंतजार है उनको दुल्हे के रूप मे देखने का, लेकिन हमारे बैचलर खान कब करेंगे शादी इस बात को तो अल्लाह ही बेहतर जानता है।