प्रतिभागियों ने डांस के जरिये अपनी प्रतिभा को रखा सामने

Participants put forth their talent through dance
मिस डांसिंग क्वीन सब-कांटेस्ट में प्रतिभाग करती प्रतिभागी।

Participants put forth their talent through dance

देहरादून। Participants put forth their talent through dance सिनमिट कम्युनिकेशंस की ओर गुरुवार को चकराता रोड स्थित ताशी गेष्टोपब में मिस कैटवाक और मिस डांसिंग क्वीन सब-कांटेस्ट का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रतिभागियों ने कैटवॉक और डांस के जरिये अपनी प्रतिभा को सबके सामने रखा।

इस मौके पर प्रतिभागियों ने हिंदी और इंग्लिश गानों पर डांस किया। जजेस ने प्रतिभागियों से अलग-अलग सवाल किए। इस दौरान प्रतिभागियों ने भी जजेस के सवालों का बखूबी जवाब दिया।

इस मौके पर बतौर जज मयंक शेखर, सत्यम जैन, मिस डांसिंग क्वीन-2019 संतोषी जैना, मिस उत्तराखंड रनरअप-2019 अपूर्वा डोभाल,मिस फोटोजेनिक-2019 मानवी छेत्री, मिस कैटवाक-2019 रबीना कुमारी और मिस कैटवाक-2019 दीपिका पांडेय उपस्थित रहे।

वहीं आयोजक दलीप सिंधी और राजीव मित्तल ने बताया सभी प्रतिभागियों को फिट रहने के साथ सुंदरता के सभी टिप्स दिए जा रहे हैं। इस मौके पर कोरियोग्राफर जेस पुष्कर सोनी और ग्रूमर-ट्रेनर मिस उत्तराखंड-2017 शिवांगी शर्मा, राज कौशिक, कोमल शर्मा और करिश्मा नेगी ने विशेष सहयोग किया। इस आयोजन में कमल ज्वेलर्स, न्यू इरा,फिजिक जिम, इंस्पिरेशन पीआर, एवेलोंन एकेडमी आदि विशेष सहयोगी रहे।

जरा इसे भी पढ़े

कर्नल कोठियाल की हरीश रावत को सीधी चुनौती
17 और 18 दिसम्बर को आयोजित होगा ग्रैंड फूड फेस्टिवल
दून में 63 करोड़ की लागत से बनेगा भव्य सैन्य धाम, किया गया भूमि पूजन