Video of assault on minor goes viral
पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रुद्रपुर। Video of assault on minor goes viral ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में कुछ लोगों द्वारा एक नाबालिग से गाली-गलौज व डंडे से मारपीट किए जाने का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो के बाद थाना पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
थाना पुलिस ने दो नामजद व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। रुद्रपुर में एक नाबालिग की बेरहमी से पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग नाबालिग लड़के को मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुलिस महकमा हरकत में आया। पुलिस ने पीड़ित के भाई की तहरीर पर दो नामजद व तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि यह नाबालिग लड़का निवासी ट्रांजिट कैंप रुद्रपुर से एक नाबालिग लड़की को जनवरी माह में भगा कर ले गया था।
अभी भी उसका उपचार चल रहा है
परिजनों की तहरीर पर दोनों को ढूंढ लिया गया है। आरोपी नाबालिग को जुवेनाइल कोर्ट में पेश कर बाल सुधार गृह भेज दिया गय था, जिसके बाद वह जमानत में बाहर आ गया था। 28 जून को वह ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में गया हुआ था।
इस दौरान उसे कुछ लोगों द्वारा उसे घेर लिया गया और उसके साथ जमकर मारपीट की। जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए। जहां पर उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर कर दिया। जहां पर अभी भी उसका उपचार चल रहा है।
पीड़ित के भाई नशीम कुरैशी की तहरीर पर ट्रांजिट कैंप पुलिस ने कुलदीप, अभी सिंह सहित तीन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि वीडियो वायरल की घटना 28 जून की है। मिली जानकारी के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है।
जरा इसे भी पढ़े
घर के बाहर खड़ी जेसीबी चोरी, पुलिस छानबीन में जुटी
शिवसेना ने हत्यारे को फांसी दिए जाने की मांग
भाजपा विधायक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज