पत्रकार महासंघ का होली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

Uttarakhand Patrakar Mahasangh
होली मिलन समारोह के दौरान पत्रकार महासंघ के पदाधिकारी।

Uttarakhand Patrakar Mahasangh

देहरादून। Uttarakhand Patrakar Mahasangh उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ जनपद देहरादून जिला इकाई का शपथ ग्रहण व होली मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि दून इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डी.एस. मान, मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय के प्रपोत्र चंद्रशेखर उपाध्याय, विशिष्ट अतिथि मेजर (सेवानिर्वित) बी.एस. बिष्ट थे।

उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ जनपद देहरादून जिला इकाई का शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी द्वारा सभी नवनिर्वाचित जिला इकाई को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण करने वालों में जिलाध्यक्ष के पद पर राजीव मैथ्यू, राकेश शर्मा, जिला महामंत्री, राकेश भट्ट जिला उपाध्यक्ष, कुमारी टीना वैश्य, जिलाकोषाध्यक्ष, कृपाल सिंह बिष्ट, संगठन मंत्री, इन्द्रेश्वरी ममंगाई, जिला सांस्कृतिक सचिव, विपिन सिंह जिला सचिव, पंकज भार्गव.जिला सचिव, राजेंद्र सिंह सिराड़ी जिला प्रचार सचिव शामिल रहे।

कार्यकारणी सदस्यों में भारती देवी, मुकेश मित्तल, दीवान सिंह राणा, गुमान सिंह, कैलाश प्रसाद, पूनम सिंह, अरुण औसमंड, शुभंम ठाकुर, जितेन्द्र राजोरी, हेमंत शर्मा महेश चन्द खांकरियाल आदि द्वारा पद एंव गेपनियता शपथ ली गई।

कार्यक्रम में प्रदेश उपाध्यक्ष बीना उपाध्याय, प्रदेश सचिव सुभाष कुमार, शदाब त्यागी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य सतेन्द्र बर्तवाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष दीपक गुसांई, जिला संयोजक बंगवाल, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विनायक कुलाश्री, एलविना मैथ्यू, राजकुमारी चमोली, सरोजनी सकलानी, कविता शर्मा, गीता भट्ट|

रोहिणी, सरोजनी सेमवाल, लीलावती बिष्ट, शिवम (गोलू), शिवप्रसाद भट्ट, अंजलि, आनन्द गुरूंग लावन्या शर्मा, शौर्य भट्ट, नीतू मित्तल, नेहा सकलानी, सिद्धार्थ, सामर्थ मैथ्यू, आयुष बिष्ट, विनोद ममगांई इस के साथ ही अन्य पत्रकार संगठनों से आये कई वरिष्ठ पत्रकारों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

जरा इसे भी पढ़े

आगामी मानसून सीजन के दृष्टिगत सभी तैयारियां जल्द पूर्ण की जाएं : सीएम
कुंभ की कवरेज में मीडियाकर्मियों को दिक्कत न हो : सूचना महानिदेशक
देश को अंत्योदय अन्नपूर्णा योजना देने वाले शांता कुमार से महाराज ने की भेंट