कानपुर आर्य नगर कैंडीडेट ने किया नामांकन
आल इण्डिया मजलिस इत्तिहादुल मुस्लेमीन AIMIM कानपुर 214 आर्य नगर कैंडीडेट हाजी
राबीउल्ला मंसूरी ने आज अपने काफी तादात में कार्यकर्ता के साथ ज़िला
मजिस्ट्रेट पहुच कर नामांकन दाखिल किया।
पूर्व ज़िला प्रेसिडेंट उमर मारूफ़ ने हाजी राबीउल्ला मंसूरी को शुभकामनाये दी
और सभी कार्यकर्ताओं का तहे दिल से शुक्रिया अदा किया और बताया आर्य नगर सीट पर मजलिस और बीजेपी की सीधी लड़ाई है।
और कहा आज Aimim पार्टी के नामांकन जुलुस को देख कानपुर की दूसरी पार्टी के होश उड़ गए कानपुर की राजनीति में खलबली मच गयी। कानपूर में काफी समय से असदउद्दीन ओवैसी सभा की माग़ की जा रही है अब देखने वाली बात होती है कानपूर मे कब ओवैशी सभा कर यहा के कार्यकर्ताओ में और ताकत झोकते है
हाजी राबीउल्ल मंसूरी साहब ने बताया की पिछले विधायक ने मुस्लिम समाज के ही नही सभी समाज के साथ भेदभाव किया और आर्य
नगर विधानसभा में ना के बराबर काम किया है। आसिफ़ खान ज़िला मीडिया प्रभारी ने बताया की जल्द ही असदउद्दीन ओवैसी
कानपुर में जनसभा करेगे।