Tree fell on village houses
टिहरी। Tree fell on village houses जिले में प्रतापनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत पट्टी रेका के गडोली गांव में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण आज सुबह 3 परिवारों की जान पर बन आई। रात को लगातार बारिश के साथ तेज हवाएं होने के कारण गड़ोली गांव के मकानों के ऊपर झूल रहे तारों के ऊपर पेड़ गिर गया।
गनीमत रही कि ग्रामीणों की तत्परता से बड़ा हादसा टल गया। सुबह के समय जैसे ही ग्रामीण नींद से जगे तो उन्होंने बिजली के तार से स्पार्किंग होते देखी। समय रहते लोगों ने सूखे डंडों से तार को हटाया।
उसके बाद ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को फोन करके बिजली की लाइन बंद करवाई और खुद ही झूलते तारों के ऊपर गिरे पेड़ों को काट कर हटाया। ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
उन्होंने कहा कि झूलते तारों को लेकर कई बार बिजली विभाग से शिकायत की गई, लेकिन विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई। ग्रामीणों ने कहा है कि जल्द से जल्द गांव में झूलते हुए तारों को हटाया जाए या उनको ठीक किया जाए। अगर ऐसा नहीं किया गया तो जिला अधिकारी से इसकी शिकायत की जाएगी।
जरा इसे भी पढ़े
पर्यटन मंत्री ने किया राजाजी रॉयल्स रेस्टोरेन्ट का लोकार्पण
पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
मालदेवता में हुए भूस्खलन के नुकसान का जायजा लेने पहुंचे गणेश जोशी
 
            


