Three land fraudsters arrested
फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर लोगो के साथ धोखाधडी करने वाले गिरोह के तीन अभियुक्तों को दून पुलिस ने सहारनपुर से किया गिरफ्तार
गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक कोतवाली सहारनपुर का है हिस्ट्रीशीटर
देहरादून। Three land fraudsters arrested थाना क्लेमेन्टाउन पुलिस ने सहारनपुर की तीन शातिर अभियुक्तों को सहारनपुर से फर्जी रजिस्ट्री कर लोगो से पैसे हड़पने के जुर्म में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गौरतलब है कि वादी देवेन्द्र मित्तल पुत्र श्री मुन्नी लाल निवासी 546 गुरूनानक रोड, सुभाष नगर थाना पटेल नगर में तहरीर देकर एक अभियोग दर्ज कराया था जिसकी जांच क्लेमनटाउन पुलिस द्वारा की जा रही थी|
जांच में पाया गया कि हुमांयू परबेज व मौ0 वकील ने उनकी भूमि के फर्जी कूटरचित दस्ताबेज धोखाधडी से तैयार कर उनकी भूमि बेच दी थी| जांच के दौरान ये भी पाया गया कि फर्जी दस्तावेज बनाने एवम लावारिस सम्मपत्तियो पर कब्जा करने वाला ये एक गिरोह हैं जिसमे कई सफेदपोश भी शामिल है|
पुलिस ने इस प्रकरण मैं दो अभियुक्तों मौ0 वकिल तथा फईम अहमद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था एवम एक अभियुक्त हुमांयू परवेज ने मा0 न्यायालय से अन्तरिम जमानत ले ली थी जांच के दौरान ये भी पता चला कि कूटरचित दस्तावेज तैयार कर भूमि का फर्जी बैनामा कराने में शामिल तीन अभियुक्तों हरिप्रकाश मित्तल पुत्र स्व0 ज्योति प्रसाद मित्तल, नवीन मित्तल पुत्र हरिप्रकाश मित्तल निवासी सहारनपुर, उ0प्र0 व सुशील गाबा पुत्र लालचंद निवासी सहारनपुर, शामिल है|
पुलिस ने सहारनपुर में दबिश देकर तीनो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है| जांच के दौरान ये भी पता चला कि अभियुक्त हुमायू परवेज द्वारा उक्त भूमि की फर्जी रजिस्ट्रियां कर उनसे प्राप्त पैसो को अपने सहारनपुर स्थित बैंक खाते में मंगवाया गया था, जिसे बाद में गणपति डैवलपर्स के नाम से बनी फर्म के खाते में स्थानान्तरित किया गया था, उक्त फर्म गिरफ्तार अभियुक्त हरिप्रकाश मित्तल, नवीन मित्तल के नाम पर रजिस्टर्ड थी तथा अभियुक्त सुनील गाबा द्वारा जमीन के फर्जी कागजात तैयार करने में अभियुक्तों की मदद की गई थी|
साथ ही जमीन को बिकवाने के लिये ग्राहक/पार्टीयों को लाने की जिम्मेदारी भी अभियुक्त सुनील गाबा की ही थी, जिसके एवज में उसे मोटी धनराशि का भुगतान अभियुक्तों द्वारा किया गया था।
अभियुक्तों की पहचान
1- हरिप्रकाश मित्तल पुत्र स्व0 ज्योति प्रसाद मित्तल, निवासी बजोरिया रोड चर्च कम्पाउण्ड थाना सदर बाजार, सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र 76 वर्ष
2- नवीन मित्तल पुत्र हरिप्रकाश मित्तल बजोरिया रोड चर्च कम्पाउण्ड थाना सदर बाजार, सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र 52 वर्ष
3- सुशील गाबा पुत्र लाल चन्द्र गाबा निवासी प्रेम वाटिका, थाना सदर बाजार, सहारनपुर, उ0प्र0 उम्र 53 वर्ष के रूप मै हुई
जरा इसे भी पढ़े
खुशी ट्रेडर्स ने किया जमीन का फर्जीवाड़ा
जमीन धोखाधड़ी का इनामी अभियुक्त गुरुग्राम से गिरफ्तार
जमीन धोखाधड़ी में भू-माफिया गिरफ्तार