Land mafia arrested in land fraud
हरिद्वार। Land mafia arrested in land fraud हरिद्वार जिले के ज्वालापुर की चर्चित 56 बीघा जमीन धोखाधड़ी के मामले में एसटीएफ की एक टीम ने बागपत निवासी यशपाल तोमर को गिरफ्तार किया है।
भू माफिया यशपाल तोमर की गिरफ्तारी की सूचना पर उत्तर प्रदेश पुलिस और एसटीएफ की टीम भी उससे पूछताछ के लिए हरिद्वार पहुंच रही है। ज्वालापुर की चर्चित की 56 बीघा जमीन मामले में दिल्ली निवासी गिरधारी लाल ने पिछले दिनों एक मुकदमा ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज कराया था।
इसमें आरोप था कि यशपाल तोमर उस पर जमीन नाम करने का दबाव डाल रहा है। डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर मुकदमा दर्ज होने के बाद इस मामले की जांच उत्तराखंड एसटीएफ को सौंपी गई थी। एक टीम आरोपी यशपाल तोमर को गुरुग्राम से गिरफ्तार कर हरिद्वार ले आई है।
ज्वालापुर कोतवाली में उससे पूछताछ की जा रही है। बागपत के रहने वाले यशपाल तोमर का विवादित जमीनों से पुराना नाता है। बताया जाता है कि हरिद्वार से लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजस्थान के जेवर तक उसकी करोड़ रुपए की जमीनें हैं।
जरा इसे भी पढ़े
हरीश रावत की राजनीतिक मौत का कुआं बनेगी लालकुआं : बहुगुणा
युवा एवं मातृशक्ति बनाएगी कांग्रेस की सरकार : धस्माना
भाजपा ने जारी की 30 स्टार प्रचारकों की सूची