कबाड़ बीनने के बहाने बंद घरों के करते थे रेकी, 9 लाख के गहने बरामद

They would scout out locked houses

डोईवाला। They would scout out locked houses कबाड़ बीनने के बहाने बंद घरो की रेकी कर मौका देख घर पर लाखों का माल साफ करने वाले 2 अभियुक्तो को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्तो के पास से 9 लाख रुपये के गहने बरामद किये है।

डोईवाला कोतवाली के अठूरवाला स्थित पवन चन्द 10 जनवरी से 13 जनवरी को अपने परिजनों संग गांव गए थे, जिस दौरान अज्ञात चोरो द्वारा उनके घर के ताले/दरवाजे तोडकर उनके घर से नगदी व ज्वैलरी चोरी कर ली। मामले में पुलिस द्वारा धारा- 305ए/331(4) बीएनएस में मुकदमा दर्ज किया।

गठित टीम द्वारा घटनास्थल एंव घटनास्थल के आस पास आने जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक करते हुए घटना के सम्बंध में मुखबिरी सूत्रों से जानकारी जुटाते हुए कल मंगलवार को एयरपोर्ट तिराहा, जौलीग्रान्ट पर चैकिंग के दौरान घटना को अजांम देने वाले 02 अभियुक्त (1)- जचिन्द्र नाथ(20) पुत्र कव्वा नाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला, कोतवाली डोईवाला, देहरादून व 2- गुड्डू नाथ(25) पुत्र राजेन्द्र नाथ उर्फ तारा नाथ निवासी सपेरा बस्ती भानियावाला कोतवाली डोईवाला, देहरादून को गिरफ्तार किया। पुलिस ने अभियुक्तो के पास से वादी के घर से चोरी किये गए 9 लाख रुपये कीमत के गहने बरामद किये है।

पुलिस के अनुसार दोनो अभियुक्त कबाडी का कार्य करते है। उनके द्वारा कबाड़ बीनने के दौरान बंद घरों की रैकी कर उन्हें चिन्हित किया जाता तंग व मौका देखकर चोरी की घटना को अजांम दिया जाता था। अभियुक्त घटना में चोरी की गई ज्वेलरी को बेचने की फिराक में थे पर उससे पूर्व ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

चोरों ने घरों में किया हाथ साफ
सोने के जेवरात सहित दो चोर गिरफ्तार
अंतर्राज्यीय बाइक चोर गैंग के तीन गिरफ्तार, 11 बाइक बरामद