नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए रविवार को हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले पहुंचे। जहां आईटीबीपी, सेना और डोगरा स्काउट के साथ मिले व दिवाली मनाई।
पहले खबर थी कि प्रधानमंत्री उत्तराखंड में चीन बॉर्डर पर जवानों के साथ दिवाली मनाएंगे, लेकिन किसी कारणवश प्रधानमंत्री मोदी हिमाचल प्रदेश पहुंचे यहां वह करीब एक घंटे तक सेना के जवानों संग रहे व सेना के जवानों व प्रधानमंत्री मोदी ने एक दूसरे को अपने हाथों से मिठाइयां खिलाई।
इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने सुमडो के करीब चांगो गांव के लोगों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील की थी कि यह दिवाली सेना के जवानों को समर्पित करें, जिनकी वजह से हम शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मना पा रहे हैं। मोदी ने देशवासियों से अपील की थी कि जवानों का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हे दिवाली पर शुभकामनाएं और संदेश भेजें। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सेना के साथ 2015 में दिवाली मनाई थी।