खटीमा। सीमांत में चोरों ने फिर से दस्तक दे दी है। चोरों ने एक ही रात में दो घरों में सेंध लगाई। चोर 72 हजार की नकदी समेत लाखों का सामान चोरी कर ले गए। पीड़ितों ने तहरीर देकर चोरी का खुलासा करने की मांग की है। लगातार हो रही चोरियों की घटनाओं से लोगों में दहशत व्याप्त है। शारदा बिहार कालोनी निवासी रोहित बत्रा ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि शुक्रवार रात चोर किचन की खिड़की तोड़कर घर में दाखिल हुए। घर में हलचल होने पर उनकी नींद खुल गई और शोर मचाने पर चोर फरार हो गए।
चोर घर से 72 हजार रुपये और दो कलाई घड़ियां ले गए। वहीं, चारूबेटा निवासी पुष्कर नाथ गोस्वामी ने बताया कि उनका गांव में ही आवासीय मकान है। उसमें किराएदार रहते हैं। किराएदार इन दिनों बाहर गए हुए हैं। शुक्रवार रात चोर ने खिड़की की जाली व सरिया तोड़कर घर में घुसे और घर से पानी की मोटर, छत का पंखा, गैस सिलेंडर व नल की टोटियां चोरी कर ली। शनिवार की सुबह उन्हें चोरी की जानकारी हुई। वहीं, चोरों ने परिहार गली में भी चोरी का प्रयास किया। लेकिन लोगों के जागने पर भाग निकले। कोतवाल चंचल शर्मा ने बताया कि चोरों का पता लगाया जा रहा है।