बीसीसीआई मामलाः नरीमन केस से हटे, श्याम दीवान होंगे न्याय मित्र

नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और सेक्रेटरी अजय शिर्के को हटाने के बाद प्रशासक का नाम सुझाने के लिए नियुक्त दो एमिकस क्युरी में से एक पफाली एस नरीमन ने अपनी नियुक्ति पर असहमति जताई है । इसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने वरिष्ठ वकील श्याम दीवान को एमिकस क्युरी नियुक्त किया है । नरीमन ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि वे बीसीसीआई के लिए 2009 में काम कर चुके हैं इसलिए वे इस मसले पर कोर्ट की मदद नहीं कर पाएंगे । दूसरे एमिकस क्युरी गोपाल सुब्रमण्यम हैं । ये दोनों कोर्ट की इस बात में मदद करेंगे कि बीसीसीआई का प्रशासक कौन हो । कल ही सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में साफ कहा था कि सुप्रीम कोर्ट आदेश पारित करता है कि बीसीसीआई के अध्यक्ष और सचिव बोर्ड के हर काम से खुद को दूर कर लें ।

दोनों की जगह कौन बीसीसीआई को संभालेगा? इसका फैसला 19 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट करेगी । सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई में सुधार और भ्रष्टाचार को खत्म करने के तरीके सुझाने के लिए बनाई गई लोढ़ा समिति की ज्यादातर सिफारिशों को 18 जुलाई को स्वीकार कर लिया था। लेकिन बीसीसीआई को समिति की कई सिफारिशें मंजूर नहीं हैं। जस्टिस आरएम लोढ़ा के नेतृत्व में तीन सदस्यों वाली समिति की सिफारिशों में बीसीसीआई के पदाधिकारियों के लिए उम्र की सीमा तय करने के साथ साथ उनके कार्यकाल की अवधि को भी सीमित किया गया है। समिति का यह भी सुझाव है कि किसी व्यक्ति को लगातार दो बार पद पर नियुक्त न किया जाए ।