एप्पल ने इस हफ्ते अपने तीन फोन पेश किए, जिनमें से एक इस डिवाईस की 10वें वर्षगांठ पर डिजाईन किये जाने वाले आईफोन एक्स भी था जिसकी कीमत 999 डॉलर (लगभग 65 हजार से ज्यादा) रखी गई है और इस तरह यह इस कम्पनी का सबसे महांगा फोन भी बन गया। लेकिन इस फोन के लक्जरी वर्जन के सामने तो ऐप्पल की तय की हुई कीमत भी न होने के बराबर लगती है, बल्कि बहुत सस्ता लगता है।
जरा इसे भी पढ़ें : मोबाइल फटने से युवक घायल, जानिए किस कम्पनी का था मोबाईल
ब्रीक नामक कम्पनी ने आईफोन एक्स के इस लक्जरी वर्जन को डिजाइन किया है जो कि ढाई सौ ग्राम (लगभग 22 तोला सोना) सोने से सजाया जाता है और इसकी कीमत 69 हजार 995 डाॅलर (लगभग 45 लाख रुपये) से ज्यादा है, और इस तरह यह दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन भी करार दिया जा सकता है। लाॅस एंजलस से संबंध रखने वाली कम्पनी ने ऐप्पल के इवेंट के बाद लग्जरी लक्स आईफोन एक्स इंगोट समेत कई महंगी डिवाइस को जारी किया है।
जरा इसे भी पढ़ें : इससे सस्ता ड्यूल कैमरा फोन नहीं होगा कहीं और
कंपनी के मुताबिक, लेस्क आईफोन एक्स इंगोट बहुत नयाब किस्म का फोन है जिसके दो वर्जन है एक 108 ग्राम सेने जबकि दूसरा 250 ग्राम सोने से तैयार किया गया है, जिसके के पीछे मिरर पाॅलिश की गई है। सभी लग्जरी फोन को हाथो से तैयार किया गया है। इस कंपनी ने लक्स आईफोन एक्स डीलक्स नामक एक संग्रह का निर्माण किया है, जिसमें 24 इंच के सोने से सजे फोन पर कीमत पत्थर पेशमोल हीरों को लगाया गया है। इस संग्रह का मूल्य 13 हजार से 22 हजार डाॅलर के बीच है।
जरा इसे भी पढ़ें : आईफोन 8 की ऐसी सुविधा किसी दूसरे मोबाइल में नहीं