चेन्नई, । तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई लोग तेज बुखार के चलते अस्पतालों में पहुंचे हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह स्वाइन फ्लू हो सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक एच1एन1 संक्रमण से पहले ही नौ लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और स्वास्थ्य सचिव ने मीडिया के जरिए कहा कि राज्य के लोगों को डरने या घबराने की जरुरत नहीं है।
सभी अस्पताल पूरी तरह से इस समस्या से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इस संक्रमण की दवाएं भी सभी अस्पतालों में उपलब्ध है। इसी तरह, पुडुचेरी के स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि सभी सेवाएं अस्पतालों में उपलब्ध हैं। किसी भी व्यक्ति में अगर बुखार के लक्षण दिखाई दें तो उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में ले जाएं।