अब स्वाइन फ्लू का खतरा

Now the threat of swine flu

Now the threat of swine flu

देहरादून। Now the threat of swine flu उत्तराखंड में डेंगू का प्रकोप तो पहले से ही है और अब स्वाइन फ्लू ने भी दस्तक दे दी है। राजधानी दून में एक मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।

स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट कर दिया गया है। देहरादून सीएमओ डॉ. एस के गुप्ता का कहना है अभी एक मरीज में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।

जिसका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है. वो अभी स्वस्थ है। इसके साथ ही सभी स्कूलों और अस्पतालों को इसके बचाव के लिए निर्देशित किया गया है। उन्होंने कहा है कि किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है।

अगर किसी में फ्लू की तरह सिम्टम्स होते हैं, तो तत्काल अपने नजदीकी अस्पताल पहुंच कर डॉक्टर से सलाह लें। इसके साथ ही डॉ. एसके गुप्ता ने कहा है कि लोग घबराएं नहीं स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।

जरा इसे भी पढ़ें

जहरीली शराब कांडः क्षेत्र में तनाव जारी
अचानक ड्राइवर को आई नींद, बड़ा हादसा टला
देहरादून में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत