वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया

Surprise inspection of vaccination center
वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण करते स्पीकर अग्रवाल।

Surprise inspection of vaccination center

ऋषिकेश। Surprise inspection of vaccination center विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने भट्टोवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय में संचालित वैक्सीनेशन सेंटर का औचक निरीक्षण किया| इस दौरान श्री अग्रवाल ने वैक्सीनेशन करने आए अनेक लोगों से चर्चा वार्ता भी की और सेंटर पर वैक्सीन की डोज बढ़ाने को लेकर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक से बातचीत की ।

प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीन लगवाने आए लोगों की संख्या अधिक देखकर श्री अग्रवाल ने कहा कि बिना वैक्सीन लगाए किसी को भी वापिस नही भेजना है जिसको लेकर श्री अग्रवाल ने मौके पर ही सीएमएस को दूरभाष पर निर्देशित करते हुए भट्टोवाला स्थित प्राथमिक विद्यालय में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटर में वैक्सीन डोज की कमी को शीघ्र बढ़ाये जाने के निर्देश दिए जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए सीएमएस ने तुरंत 150 वैक्सीन डोज सेंटर पर पहुंचाई जिससे सेंटर पर टीका लगाने पहुंचे सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई गई|

श्री अग्रवाल ने वैक्सीनेशन सेंटर पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों का भी हौसला बढ़ाया साथ ही उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो। श्री अग्रवाल ने वैक्सीन लगाने आए लोगों को मास्क व सैनिटाइजर भी वितरित किए|

उन्होंने कोरोना संक्रमण से अभी भी सावधान रहने की अपील की। इस अवसर पर स्वास्थ्य कर्मी टिंकू सिंह, हरीश कुमार सहित भट्टोवाला की प्रधान दीपा राणा, मानवेंद्र कंडारी, धनपाल सिंह राणा, नत्थी लाल रतूड़ी, हरपाल सिंह राणा, रविंद्र राणा, संजय राणा भी उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

कॉर्बेट में अवैध निर्माण में जांच अधिकारी ने खींचे हाथ
कृष्ण बन अपने पुराने दलित मित्र एवं कार्यकर्ता के घर पहुंचे मुख्यमंत्री
सीएम ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन