पिता-पुत्री को कुचलने के आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर भड़के

time witness

श्रीनगर। एक सप्ताह पहले श्रीनगर भक्तियाना में पिता-पुत्री को कुचलने वाले अज्ञात वाहन व वाहन चालक की गिरफ्तारी न होने पर अकरी-बारजुला संघर्ष समिति ने कड़ा आक्रोश व्यक्त किया है। कहा इस मामले में पुलिस प्रशासन की ओर से कोई कार्यवाही अभी धरातल पर नहीं दिख रही है। कहा यदि शीघ्र ही आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो क्षेत्रीय जनता उग्र आंदेालन को विवश हो जाएगी।

अकरी बारजुला संघर्ष समिति के अध्यक्ष नंद किशोर लखेड़ा ने कहा कि इस घटना से क्षेत्र के लोग आहत हैं। कहा घटना के एक सप्ताह बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। जिस पर उन्होंने कड़ा अफसोस प्रकट किया। इसके साथ ही उन्होंने मलेथा से कांडीखाल मोटर मार्ग के किनोर बारिश के चलते आए मलबे को साफ कराए जाने की मांग एसडीएम कीर्तिनगर से भी की। उन्होंने कहा कि मलबे के कारण मार्ग संकरा हो गया है। जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है।