बेटे ने रचा षड्यंत्र, मां की सम्पत्ति अपने नाम की

Son created conspiracy
पीड़ित पिता मुमताज अहमद।

Son created conspiracy

बड़े भाई का आरोप मेरे साथ भी की धोखाधड़ी
बाप से आये दिन करता है मारपीट

देहरादून। Son created conspiracy मां-बाप अपने बच्चो को बड़े ही प्यार और दूलार से पाल पोषकर बड़ा करते हैं। लेकिन जब उन्ही मां बाप को अपने बच्चो का सहारा चाहिए होता है, तब वहीं बच्चे अपने मां बाप को धक्के मार कर घर से बाहर निकाल देते हैं और सम्पत्ति पर कब्जा करके बैठ जाते हैं।

एक ऐसा ही मामला देहरादून के आजाद काॅलोनी का सामने आया है। पीड़ित पिता मुमताज अहमद ने अपने छोटे बेटे वहाजुद्दीन पर उत्पीड़न करने का आरोप लगाते हुये बताया है कि मेरा छोटा बेटा आये दिन मुझसे मारपीट करता है और अपनी मां जिनकी मृत्यु मई 2020 में हो गई थी की सम्पत्ति को धोखाधड़ी से अपने नाम करके वहाजुद्दिन ने अपने ही पत्नी को रजिस्ट्री कर दी। और मुझे घर से निकाल दिया है। जबकि वह सम्पत्ति मैने बहुत मेहनत और मजदूरी करके खरीदा था।

मुमताज अहमद का कहना है कि मुझे मजबूरन मस्जिद में सोना पड़ता है और अगर घर जाता हूं तो बेटा और उसकी पत्नी घर पर आकर गाली गलौज और मारपीट करते हैं। वहाजूद्दीन ने यह भी आरोप लगाते हुये कहा कि कुछ दिन पहले उसने मेरे बैंक से 3 लाख 90 हजार रूपये भी धोखाधड़ी करके निकाल लिये थे।

वहीं बड़े भाई अतीक अहमद ने भी वहाजुद्दीन पर आरोप लगाते हुये कहा कि उसने मेरे साथ भी धोखाधड़ी करके जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी अपने नाम से कराकर उसने अपनी पत्नी के नाम से रजिस्ट्री कर दी। साथ ही मुझसे 20 हजार रूपये भी ले लिये।

जरा इसे भी पढ़े

किट्टी के नाम पर लाखों की ठगी
प्रेमनगर में शव मिलने से सनसनी, हत्या की आशंका
अवैध शराब का जखीरा बरामद