अवैध शराब का जखीरा बरामद

Illegal liquor recovered

Illegal liquor recovered

ऋषिकेश। Illegal liquor recovered देहरादून प्रवर्तन दल एवं मंडलीय प्रवर्तन दल गढ़वाल मंडल की संयुक्त टीमों द्वारा सहायक आबकारी आयुक्त मनोज कुमार उपाध्याय एवं दूर्गेश्वर कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में गत रात्रि ऋषिकेश में अवैध मदिरा की बिक्री विरुद्ध अभियान चलाया गया,जिसमें उक्त प्रवर्तन दल को बड़ी सफलता हाथ लगी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रवर्तन दल को सूचना मिली रायवाला स्थित द पाम रिजॉर्ट पर अवैध बार की आड़ में शराब बेची व पिलाई जा रही है, इस सूचना के आधार पर उक्त प्रवर्तन दल द्वारा बड़ी कार्यवाही करते हुए रायवाला स्थित द पाम रिजॉर्ट में गत रात्रि लगभग 10:30 बजे दबिश दी गई जिसमें भारी मात्रा में अवैध शराब ( महंगी और ब्रांडेड शराब जिसकी कीमत लगभग
1.5 लाख ) बरामद की गई।

यहां पर अवैध बार की आड़ में मदिरा के अध्धेे एवम पौंवो की भी बिक्री की जा रही थी। इस मामले में आबकारी अधिनियम की धारा 60 के तहत द पाम रिजॉर्ट के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।

विदित रहे इससे पूर्व भी कल शाम को उक्त परिवर्तन दल द्वारा कार्यवाही करते हुए ऋषिकेश से एक व्यक्ति को स्कूटी से शराब बेचते हुए गिरफ्तार कर अभियोग पंजीकृत कर लिया था व स्कूटी जब्त कर ली थी, उसके पास से 40 पव्वे विदेशी एवं एक पेटी देसी शराब के पव्वे की बरामद की थी।

उपरोक्त कार्यवाही करने वाले प्रवर्तन दल में सहायक आबकारी आयुक्त मनोज कुमार उपाध्याय एवं दुर्गेश्चर कुमार त्रिपाठी के साथ ही आबकारी निरीक्षक उमराव सिंह राठौर, उप निरीक्षक पान सिंह राणा, प्रताप कार्गी, शशिकांत गुसाईं, चंद्र प्रकाश भट्ट इत्यादि शामिल थे।

जरा इसे भी पढ़े

भाजपा पार्षद की गोली मारकर हत्या
ग्राम प्रधान पर लगा मनरेगा के कार्यों में गड़बड़ी का आरोप
मां बेटी को चाकू से गोदने वाला गिरफ्तार