बर्फबारी से मनमोहक हुआ धनोल्टी का नजारा

Snowfall in Dhanaulti

Snowfall in Dhanaulti

मसूरी। Snowfall in Dhanaulti प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर सोमवार को भी जारी रहा। जिससे कड़ाके की ठंड पड़ गयी है। वहीं धनौल्टी में बर्फबारी ने यहां की खूबसूरती पर चार-चांद लगा दिया है।

चारों ओर की पर्तवत मालाएं बर्फ से लकदक हो गई हैं। वहीं बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। धनौल्टी में बीते दिन से ही बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहा।

बर्फबारी से आसपास की पहाड़ियां बर्फ से ढक गई हैं। जिसका सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। वहीं नए साल के आगमन पर हुई बर्फवारी से स्थानीय व्यापारियों के चेहरे खिले हुए हैं।

व्यापारियों को उम्मीद है कि बर्फबारी होने से क्षेत्र का पर्यटन बढ़ेगा, क्योंकि कोरोनाकाल में उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ा है। साथ ही उन्हें उम्मीद बढ़ी है कि नए साल के मौके पर हुई बर्फबारी का आनन्द लेने के लिए पर्यटक अच्छी खासी आमद बढ़ेगी। वहीं बारिश और बर्फबारी फसल के लिए काफी अच्छी मानी जा रही है।

जरा इसे भी पढ़े

सीएम त्रिवेंद्र, पत्नी और बेटी सहित दिल्ली एम्स रेफर
फसलों का फैसला करेगा किसान : प्रीतम सिंह
कोविड-19 ने दुनिया भर के लगभग सभी देशों और लोगों को प्रभावित किया : स्वामी चिदानन्द