Kedarnath Dham receives season’s first snowfall
रुद्रप्रयाग। Kedarnath Dham receives season’s first snowfall विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में इस सीजन की पहली बर्फ गिर गई है। बर्फबारी के बाद धाम में ठंड में भारी इजाफा हो गया है। देश-विदेश से धाम पहुंचे तीर्थ यात्री भी बर्फबारी का आनंद लिया। बर्फबारी के कारण आज हेलीकाप्टर सेवाएं भी दोपहर बाद उड़ान नहीं भर पाई।
केदारनाथ धाम में मौसम खराब हो गया है। अक्टूबर महीने में ही केदारनाथ मंदिर में बर्फबारी होना शुरू हो गया है। धाम में इस सीजन की पहली बर्फ गिर गई है। हालांकि, कुछ दिन पहले केदारनाथ के पहाड़ियों पर भी बर्फ गिरी थी। वहीं, केदारनाथ पहुंचे भक्त भी आसमान से गिरती बर्फ का लुत्फ उठाते दिखे। बर्फबारी के बाद केदारपुरी में काफी ठंड भी बढ़ गई है।
वहीं, यात्रियों के लिए प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्थाएं की गई हैं। बर्फबारी के बाद भी भक्त दर्शनों के लिए लाइन में खड़े नजर आए। साथ ही लाइन में ही बर्फबारी का आनंद भी लेते रहे। केदारनाथ धाम में इस सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। जिससे धाम में ठंड ने भी दस्तक दे दी है।
बर्फबारी से बाबा केदार का धाम बेहद खूबसूरत नजर आ रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने यात्रियों से अपील की है कि अपने साथ गर्म कपड़े आदि जरूरी सामान अवश्य लेकर आएं।
जरा इसे भी पढ़े
केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 10 लाख पार
विधि विधान से खुले बाबा केदारनाथ धाम के कपाट
बाबा केदार की पंचमुखी डोली केदारनाथ धाम पहुंची













