बाजपुर । जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी बाजपुर की संस्तुति के उपरान्त भी काशीपुर लालकुआं रेल मार्ग के बीच स्थित गेट नंबर 20 ग्राम चकरपुर को जाने वाले मार्ग को न खोले जाने से आक्रोशित चकरपुर के ग्रामीणों ने हिन्दू महासभा के कुमाऊं मण्डल उपाध्यक्ष हेम काण्डपाल के नेतृत्व में रेलवे स्टेशन पर धरना दिया। साथ ही रेल मंत्री सुरेश प्रभु को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर को सौंप जनहित में काशीपुर लालकुआं रेल मार्ग के बीच स्थित गेट नंबर 20 ग्राम चकरपुर को जाने वाले मार्ग को खुलवाकर रेलवे फाटक लगवाए जाने की पुरजोर मांग की है।
एक माह के अन्दर मांग पूर्ण न होने पर रेलवे स्टेशन पर भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी भी दी है। इस दौरान हिन्दू महासभा के कुमाऊं मण्डल उपाध्यक्ष हेम काण्डपाल ने कहा कि जनभावनाओं को दरकिनार कर रेलवे विभाग द्वारा काशीपुर लालकुआं रेल मार्ग के बीच स्थित गेट नंबर 20 ग्राम चकरपुर को जाने वाले मार्ग को दोनों ओर से खोदकर पूर्ण रूप से बंद कर दिया है।
जिससे ग्रामीणों को भारी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। उपजिलाधिकारी बाजपुर व जिलाधिकारी द्वारा ग्राम चकरपुर को जाने वाले मार्ग को बंद न कर क्रासिंग में परिवर्तित कर जनहित में रेलवे फाटक लगाए जाने वास्ते अपनी संस्तुति रेल विभाग को प्रेषित करने के उपरान्त भी रेलवे विभाग द्वारा हठधर्मी रवैया अपनाते हुए लगभग एक सौ वर्ष पुराने रास्ते को दोनों ओर से खोदकर बंद किया जाना जनभावनाओं पर कुठाराघात है। इस मौके पर दीपक श्रीवास्तव, गौरव रामपाल, अनिल अग्रवाल, मनोज जोशी, हेम जोशी, ठाकुर रवि सोमवंशी, विशाल चन्द्रा, शिवम् दिवाकर, अमर भारतीय सक्सैना, हरीश मौर्य, सूरज गुप्ता, सोमवीरए दिलशेर सिंह, रॉबर्ट आदि थे।