Sir Syed Ahmed Khan 203rd Birthday
एएमयू एलुमनाई ने सर सैयद को 203 वें जन्मदिन पर किया याद
देहरादून। एएमयू एलुमनाई एसोसिसएशन की और से सर सैयद अहमद खान के 203 वें जन्मदिन ( Sir Syed Ahmed Khan 203rd Birthday ) पर उन्हे याद किया। सर सैयद दिवस समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि डाॅ.एस. फारूक व चौधरी अजय कुमार आईपीएस ने संयुक्त रूप से किया।
चौधरी अजय कुमार ने छात्रों और संकाय को भारत के इस महान संस्थान का हिस्सा बनने के लिए शुभकामनाएं दीं। डाॅ. फारूक ने अपने संबोधन में कहा कि सर सैयद का जीवन शिक्षा के लिए समर्पित था। सर सैयद ने सोचा था कि हमारा देश शिक्षा के माध्यम से ही विकसित होगा।
एसोसिएशन के अध्यक्ष इंजी. एके गर्ग ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि हमें सर सैयद के मार्ग पर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि सर सैयद ने देश के गरीब और दलित लोगों के लिए काम किया।
उपाध्यक्ष रियाजुल हसन सिद्दीकी ने कहा कि सर सैयद पहले नेता थे जिन्होंने 1876 में एक मुहम्मडन एंग्लो-ओरिएंटल काॅलेज शुरू करने के लिए एक साहसिक कदम उठाया, ताकि भारतीयों को ज्ञान प्राप्त करने के लिए इस दृष्टिकोण को छोड़ने के लिए आकर्षित किया जा सके और विज्ञान पर अंग्रेजी भाषा को अपनाया जा सके।
इस अवसर पर एसोसिएशन के सचिव इरशाद अहमद खान, इंजी. मोहम्मद उमर, एचएन खान, रजनीश, अफरोज आलम, इरशाद अहमद, एसएन अहमद, नफीस अहमद, सगुफ्ता नैयर, एलुमनी एसोसिएशन के समन्वयक डाॅ. साजिद जमाल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
जरा इसे भी पढ़े
कोरोना आपदा काल में भाजपा बना रही आलीशान प्रदेश मुख्यालय : सिसोदिया
पुलिस से सरेआम बाइक सवार को थप्पड़ जड़ा
भाजपा के कार्यालय भवन का वर्चुअल शिलान्यास