सनी देओल एंव अमीषा पटेल की फिल्म 2001 में आई (गदर एक प्रेम कथा ) ने बॉक्स ऑफिस पर जम कर धमाल मचा दिया था। यह फिल्म भारत एंव पाकिस्तान विभाजन के दौरान की एक प्रेम कथा पर आधारित थी। फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के बेटे का किरदार निभाने वाले बच्चा जो की अब जवान हो गया है और जल्दी ही बॉलीवुड में हीरो बनकर कदम रखने वाला है।
यह बच्चा असल में जानेमाने निर्देशक अनिल शर्मा का बेटा उत्कर्ष है, उन्होंने ही ‘गदर’ का निर्देशन किया था। अनिल शर्मा एक बार फिर निर्देशन के ‘क्षेत्र’ में लौट रहे हैं और साथ ‘जीनियस’ नामक फिल्म बनाने जा रहे हैं। इस फिल्म से ही वो अपने बेटे उत्कर्ष को बॉलीवुड बतौर हीरो लॉन्च करने की तैयारी में हैं।