फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के नई टिहरी में चल रही है
नई टिहरी। अभिनेत्री Shradha Kapoor की शादी की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। यहां तक की मेहंदी की रस्म भी हो गयी है। अब बस सात फेरे लेने बाकी हैं। हैरान न हों। यह एक फिल्म की कहानी का हिस्सा है। बता दें कि श्रद्धा कपूर और शाहिद कपूर की मुख्य भूमिका वाली फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू (Batti gul meter chalu) फिल्म की शूटिंग उत्तराखंड के नई टिहरी में चल रही है। कलरफुल लिबास में पहुंची अभिनेत्री श्रद्धा कपूर गाड़ी से उतरकर सीधे अपने फिल्मी आशियाने में पहुंचीं।
जरा इसे भी पढ़ें : गढ़वाली वकील की भूमिका में नजर आएंगे Shahid Kapoor
यहां श्रद्धा कपूर ने अपनी शादी से पूर्व मेहंदी रस्म अदायगी के शॉट दिए। नई टिहरी के बौराड़ी में सरताज अली के घर में बॉलीवुड फिल्म बत्ती गुल मीटर चालू की शूटिंग के दृश्य फिल्माए गए। यहां सुबह से ही फिल्म यूनिट से जुड़े लोग सेट तैयार करने में जुट गए थे। फिल्म में स्थानीय युवती ललिता नौटियाल की भूमिका निभा रही श्रद्धा कपूर की शादी की तैयारियां शुरू हो गयी हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : ‘बत्ती गुल, मीटर चालू’ की शूटिंग के लिए दून पहुंचे अभिनेता और अभिनेत्री
अपनी शादी के लिए श्रद्धा कपूर अपनी वेनेटी वेन से रंगीन लिबास में तैयार होकर शूटिंग स्थल के लिए रवाना हुईं। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सरताज अली के घर को अभिनेत्री श्रद्धा कपूर का फिल्मी आशियाना बनाया गया है। इसमें वह अपनी मां के साथ रहती हैं और यहीं पर उनकी शादी के दृश्य फिल्माए जा रहे हैं। इस दौरान अभिनेत्री फरीदा जलाल भी शूटिंग के लिए पहुंची हैं।
जरा इसे भी पढ़ें : अभिनेता सुनील शेट्टी पहुंचे हरिद्वार
बताया जा रहा है कि वह श्रद्धा कपूर के मां के रोल में हैं। शूटिंग को लेकर स्थानीय लोगों में उत्साह का माहौल है। शूटिंग स्थल के आस-पास लोग स्टार्स की एक झलक पाने के लिए आतूर दिखाई दिए। श्रद्धा कपूर की झलक पाने के लिए स्थानीय लोगों की भीड़ सुबह से ही शूटिंग स्थल के पास जुटी रही।