मुबई। फिल्म स्टारों के प्रशंसक उनका ऑटोग्राफ लेने के लिए बेताब रहते हैं और कागज न मिले तो अपनी शर्ट या किसी भी उपलब्ध चीज पर ऑटोग्राफ लेने की फरमाइश कर देते हैं। इस परंपरा को नई ऊंचाइयों पर ले जाते हुए एक जबरदस्त प्रशंसक ने बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर से ऐसी जगह ऑटोग्राफ देने की फरमाइश कर दी कि बेचारी अभिनेत्री के रोंगटे ही खड़े हो गए।
जरा इसे भी पढ़ें : कपड़ो के बाद दीपिका के वजन पर भी आलोचना
अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार श्रद्धा कपूर अपनी आने वाली नई फिल्म के बारे में सोशल साइट ट्विटर पर अपने प्रशंसकों से बात कर रही थीं कि इस दौरान एक प्रशंसक ने अपने गुर्दे पर ऑटोग्राफ पाने की फरमाइश कर डाली। इस फरमाइश पर अभिनेत्री श्रद्धा कपूर बेहद परेशान हो गईं और उन्होंने तुरंत जवाबी ट्वीट में लिखा ‘हे बाप रे! नहीं नहीं, प्लीज कागज पर ले लो।’
जरा इसे भी पढ़ें : सोनम कपूर पिया के घर जाने के लिए तैयार
जरा इसे भी पढ़ें : बॉलीवुड जाना मेरा सपना कभी नहीं था