सात न्यूज पोर्टल संचालकों के खिलाफ रंगदारी मांगने का मामला दर्ज

seven news portal operators for demanding extortion
आरोपी न्यूज पोर्टल संचालक।

seven news portal operators for demanding extortion

देहरादून। seven news portal operators for demanding extortion 50 लाख रुपये की रंगदारी माँगने व वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने के मामले मे 7 न्यूज पोर्टल संचालकों के खिलाफ थाना पटेलनगर पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार यश शर्मा पुत्र जितेन्द्र शर्मा निवासी 102 ओर्चिड अपार्टमेन्ट इंजिनियर्स एन्क्लेव ने थाना पटेलनगर में एक लिखित तहरीर कि उन्होंने अपने साथियों आकाश शर्मा, व विशाल नायर के साथ मिलकर मेहूँवाला के एक घर मे एक कॉल सेन्टर बनाने के लिए सेट अप किया था।

दस अप्रैल की शाम को 8 बजे लगभग 6-7 लोग आये और कहने लगे कि तुम लोग फर्जी कॉल सेन्टर चला रहे हो और हमारे फोन जमा करवा लिये व लेपटॉप व अन्य पूरा सामान एक जगह पर रखवा दिया और 50 लाख रुपये की माँग करने लगे।

इस पर पीड़ितों ने हाथ पैर जोडे व माफी माँगी तो हमारी बात 5 लाख रुपये मे हो गई। आरोपियों ने पीडितों को बताया कि वे लोग न्यूज पोर्टल वाले है और उनकी फोटो व वीड़ियो भी बनायी और कहा कि यदि तुमने 5 लाख रुपये नहीं दिये तो हम तुम्हारी वीडियो वायरल कर देंगे।

पीड़ितों के अनुसार आरोपियों ने अपने नाम अमन कुमार (न्यूज बदलाव), सलमान (न्यूज ट्रू मीडिया), रंजीत सिह (न्यूज बदलाव), परवेज अंसारी, सोनिया बालियान (द राईसिंग स्टेट), बॉबी (इण्डिया न्यूज चैनल) व रोहिना (खबर 24) बताए। इस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त आरोपियों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी गयी है।

जरा इसे भी पढ़े

नशा मुक्ति केंद्र में युवक की मौत, गुस्साए परिजनों ने लगाया जाम
अवैध देह व्यापार में तीन गिरफ्तार, 15 पीड़िताओं को रेस्क्यू किया
खाताधारक के खाते से साइबर ठग ने हजारों की नकदी उड़ाई