सांप के काटने पर इस तरह बचाये अपनी जान

snake

सांप के काटने की घटनाएं अब अखबारों की सुर्खियां बनने लगी हैं। क्योंकि अब उनका प्यार का मौसम करीब है। गर्मी भी बढ़ने से सापों की गतिविधियाँ भी बढ़ रही हैं। इसलिए इनसे सावधान और बचे रहने की जरुरत है। भारत में जहरीले सांपो से भरा पड़ा है। अगर आपक को किसी सांप ने काट लिया है तो इस तरह इलाज करे बचा सकते हैं अपनी जान।
इन मछलियों से रहे सावधान नहीं तो ये शरीर को पहुंचा सकती हैं नुकसान

एंटीवेनम सूई (Antivenom Injection) का प्रयोग
एंटीवेनम सूइ अगर आसपास किसी बाजार के मेडिकल स्टोर पर मिल जाय तो पहले इंट्रामस्कुलर (Intramuscular) इंजेक्शन देकर अस्पताल तक पहुंचाया जा सकता है, जहाँ जरूरत के हिसाब से चिकित्सक फिर इंट्रा वेनस दे सकता है। अगर आप के इलाके में साँप काटने की घटनाएँ ज्यादा होती है तो पी.एच.सी के डाॅक्टर से तुरंत मिल कर एंटी वेनम की एडवांस व्यवस्था करलें। मेडिकल दूकानों पर भी इसे पहले से रखवाया जा सकता है। एंटीवेनम दस हजार लोगों में एकाध को रिएक्शन करता है। कुशल चिकित्सक एंटीवेनम के साथ डेकाड्रान (Decadron) या कोरामिन (Coramin) की भी सूई साथ साथ देता है, बल्कि ऐसा करना भी चाहिए। याद रखें जहरीले सांप के काटने पर वायल एंटीवेनम के कई इंजेक्शन लग सकते हैं, इसलिए इनका पहले से ही इंतजाम होना जरुरी है।