पुलिस ने पकड़ा ढाई करोड़ कीमत वाला दोमुंहा सांप

Double headed snake worth 2.5 crores

Double headed snake worth 2.5 crores

देहरादून। Double headed snake worth 2.5 crores सहसपुर इलाके में पुलिस ने दोमुंहा सांप पकड़ा है। इसके साथ पुलिस ने सपेरा जाति के तीन लोगों की भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबधित धाराओ में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सूचना मिलने के बाद सहसपुर की धर्मावाला चैकी में तीन लोगों के पांस से दोमुंहा सांप पकड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इस सांप की कीमत ढाई करोड़ रुपए से ज्यादा बताई जा रही है।

Double headed snake worth 2.5 crores

यह अतिदुर्लभ जाति का सांप बताया जा रहा है। पुलिस सांप के साथ आरोपियों को थाने ले आयी। जहां उनसे पूछताछ की गयी। पुलिस के अनुसार पकडे गए आरोपी इस दुर्लभ प्रजाति के सांप को बेचने की फिराक में थे।

लेकिन पुलिस की गिरफ्त में आ गए। आरोपियों में दो भाई और एक रिश्तेदार शामिल है। इनके नाम शहजान और जहांगीर दोनों पुत्र नसरत निवासी सिरमौर हिमाचल व सलीम है।

पुलिस ने तीनों पर वन निगम की 9/44, 48 ए, 51 धारा लगाई गई हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

जरा इसे भी पढ़ें

इंकलाब जिंदाबाद के नारे के साथ NRC व CAB बिल का विरोध
दिनदहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को गोलियों से भूना
हर तरफ बर्फ देख सैलानी उल्लासित नजर आये