सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी जे सीरीज का एक और नया स्मार्टफोन पेश कर दिया है। गैलेक्सी जे 5 प्रो मूल रूप में जे फाईव 2017 का बेहतरीन संस्करण है। इस फोन में मेटल बॉडी, सुपर एमोलियड 5.2 इंच डिस्प्ले, 1280Û720 पिक्सल दिए गए हैं।
इसी तरह जे फाईव की तुलना में इस प्रो वर्जन में थ्री जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है जो माइक्रो एसडी कार्ड 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। गौरतलब है कि गैलेक्सी जे 5 में 1.4 गीगाब ओकटा कोर प्रोसेसर, 2 जीबी रैम, एसडी कार्डस्लाट और 16 जीबी स्टोरेज के साथ 3000 महिंद्रा बैटरी दी गई है।
जरा इसे भी पढ़ें : बैटरी के बिना चलने वाला मोबाइल फोन का आविष्कार
इस फोन में सैमसंग का एक्सीनोस 7870 ओकटा कोर प्रोसेसर दिया गया है जबकि एंड्रायड 7.0 ऑपरेटिंग सिस्टम है। इस फोन के फ्रंट पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है जबकि रियर और फ्रंट दोनों कैमरा 13-13 मेगा पिक्सल के हैं। हालांकि एक कैमरा एफ 1.9 आपरचर, ऑटो फोकस, एलईडी फ्लैश और 1080पी वीडियो रिकॉर्डिंग आदि संभव है।
जरा इसे भी पढ़ें : इस तरह न करे बैटरी चार्ज नहीं तो हो जायेगा नुकसान
इसकी बैटरी 3000 महिंद्रा है और यह चार रंगों ब्लैक, गोल्ड, पिंक और ब्लू में उपलब्ध होगा। सैमसंग की ओर से इस फोन को वर्तमान में थाईलैंड में 294 डॉलर (लगभग 19 हजार रुपए) में बिक्री के लिए पेश किया गया है और उम्मीद है कि जल्द भारत में भी उपलब्ध होगा।
जरा इसे भी पढ़ें : वाट्स ऐप में टेक्सट फाॅर्मेट करना अब बहुत आसान