एक अच्छा विचार केवल एक इंसान के ही जिंदगी की दशा और दिशा ही नहीं बदलता वरन् समूह में एक साथ कई लोगों की सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक, धार्मिक, वैचारिक दशा सुधारने एवं जीवन में गतिमयता, प्रवाहमयता लाने में सकारात्मक भूमिका निभा सकता है। इस बात का जीता-जागता सबूत है दिल्ली कि ज्योती आनन्द । मात्र 24 साल कि एक ऎसी समाज सेविका हॆ जो कई महिलाओ के लिए मिसाल बनी ,लेकिन एक विचार उनके मन में हमेशा आलोड़ित होता रहा कि जीवन में कुछ अलग हट कर करना है, ऐसा जिससे व्यक्तिगत ही नहीं दूसरों का भी भला हो, विशेषकर गरीब बच्चे व मासूम महिलाओं का। इलाहाबाद से शिन केशरी सवाददाता इस एक विचार का ही सार्थक रूप है, ज्योति आन्नद जी से खास बातचीत हुआ है।
संपादित अंश :-
1;- ज्योति जी आप अपने पारंपरिक जीवन के बारे में बतायें।
ज्योति.,,,मेरा जन्म दिल्ली में मसीह गढ मे , अक्टूबर 1992 को हुआ। मेरी माता एक हाउस वाईफ हॆ ओर पिता फोटोग्राफर थे ।
2;- .. आपकी शिक्षा कहां तक हुई है?
ज्योति.. (हसते हुए) मेरी शिक्षा अभी जारी हॆ मैंने मास्टर आफ सोशल वर्क 2015 मॆ खत्म किया हॆ ।
3;- .. सुना है कि आप बचपन से ही समाज सेवा से जुड़ी रहीं।
ज्योति.. जी हां, मैं 10 वी कक्षा से समाज सेवा से जुड़ी हुई हू जब मे मात्र 16 साल कि थी ।
_4:- आपके दिमाग में आनन्द संस्था खोलने की प्रेरणा कब और कैसे आयी?
ज्योति ,,,, बचपन से ही गरीब बच्चों को मुफ्त मे पढाने व मेहन्दी सिखाने का शोक रहा ,पिता को अक्सर लोगो कि मदद करते देखा करती थी उनको देखकर मॆने भी लोगो कि मदद करना शुरू कर दिया । फिर काफी संस्था मे कार्य किया ,कार्य करते करते आनन्द संस्था का निमार्ण किया
5;- आनन्द संस्था कहां है और इसका रजिस्ट्रेशन कब हुआ
ज्योति,, आनन्द संस्था दिल्ली मे कार्य करती हॆ इसका रजिस्ट्रेशन 2014 मे हुआ
6;- आनन्द संस्था कितने बच्चों को शिक्षा दे रही हॆ
ज्योति,, 250 से अधिक बच्चे आनन्द संस्था मे पढने आते हॆ ,बच्चे वो होते हॆ जो सडको पर भीख माँगते हॆ ओर कुडा उठाते हॆ ।
7;- क्या आपकी आनन्द संस्था मे कॊशल ट्रेनिंग भी होती है?
ज्योति ,, बिल्कुल महिलाओं को मुफ्त मेहन्दी व सिलाई सिखाई जाती हॆ।
8;- क्या आपके कार्य को पुरस्कृत भी किया गया है।
ज्योति,, बिल्कुल पिछले एक साल मे आनन्द संस्था के कार्य को देखते हूए आनन्द संस्था को आठ आवर्ड मिल चुके हॆ जो कि पुरे भारत के अलग अलग राज्यो से मिले हॆ।
9;- भविष्य की क्या योजना है?
ज्योति,, 2 लाख से अधिक बच्चों को मुफ्त शिक्षा देना व महिलाओं को उनका हक दिलाना ।
10;- आप अपने काम की सफलता का श्रेय किसे देंगी?
ज्योति,, मॆ अपने परिवार व अपनी संस्था के सभी सदस्यों को क्योंकि यह वो लोग हॆ जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया ओर मुझे बहुत प्यार दिया ।
11;- एक सफल महिला उद्यमी होने के क्या-क्या सूत्र हो सकते हैं?
ज्योति,,. भूमंडलीकरण और उदारीकरण के युग में लघु और मध्यम उद्योगों की समस्या भारत ही नहीं संपूर्ण विश्व में है जिन लघु उद्यमियों ने संघर्ष द्वारा अपने आप को स्थापित किया था उनको उदारीकृत अर्थव्यवस्था ने अपने महाजाल में जकड़ लिया है। वे करीब-करीब समाप्त होने की कगार पर हैं। ऐसे समय में स्वदेशी तकनीक तथा विकेन्द्रीकृत अर्थव्यवस्था द्वारा ही समस्याओं का समाधान निकाला जा सकता है। _
12;- महिला उद्यमियों के लिये दो शब्द?
ज्योति.. कठिन परिश्रम, दृढ़ इच्छाशक्ति तथा कुशल शिक्षा के द्वारा नारी शक्ति को स्वावलंबी बनाया जा सकता है।
13;- हमारे पाठको को आप क्या संदेश देना चाहेगी ।
ज्योति,, समाज कार्य कि कोई उम्र व सीमा नही होती इसलिए अपने जीवन मे एक कार्य ऎसा किया जाना चाहिए जिससे किसी का जीवन अच्छा हो सकते ।
14 ;- कोई पाठक आपसे सम्पर्क करना चाहे या आनन्द संस्था कि मदद करना चाहे तो कॆसे आपसे सम्पर्क किया जा सकता हॆ ।
ज्योति,,, मेरे से सम्पर्क करना बहुत आसान हॆ आप फेसबुक पर ज्योति आनन्द से सर्च करके मुझसे सम्पर्क कर सकते हॆ ।