आरटीपीसीआर जांच घोटाला भाजपा का महापाप : धस्माना

RT PCR investigation scam BJP great sin

RT PCR investigation scam BJP great sin

महाकुंभ कोरोना जांच महाघोटाले को कांग्रेस बनाएगी राज्यव्यापी मुद्दा

देहरादून। RT PCR investigation scam BJP great sin उत्तराखंड में महाकुंभ हरिद्वार में हुए कोरोना जांच घोटाले को कांग्रेस पार्टी राज्यव्यापी बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है और इसके लिए पार्टी ने रोडमैप तैयार कर लिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने शनिवार को प्रदेश मुख्यालय में प्रेस से वार्ता करते हुए कहा कि भाजपा को इस मुद्दे पर कांग्रेस जनता के बीच भाजपा का असली चेहरा बेनकाब करने का काम करेगी।

उन्होंने कहा कि सभी जानते हैं कि महाकुंभ सनातनी हिंदुओं की आस्था श्रद्धा व विश्वास से जुड़ा है। इस आयोजन में आने वाले शत प्रतिशत लोग हिन्दू होते हैं। धस्माना ने कहा कि ऐसे आयोजन में श्रद्धालुओं की सेहत व जान से खेलने का जो घृणित काम कोरोना की जांच में सरकार की नाक के नीचे हुआ और जिस कम्पनी ने यह काम किया उसके मालिकों की नजदीकी भाजपा के बड़े नेताओं के साथ होने के सुबूत सामने आ रहे हैं उसी से भाजपा का असली चेहरा बेनकाब हो गया है।

उसके बावजूद भी जिस प्रकार से घोटाले की जांच की औपचारिकताएं की जा रही हैं उससे स्पष्ट हो गया है कि राज्य की भाजपा सरकार इस पूरे महाघोटाले के दोषियों को बचाने का न केवल प्रयास कर रही है बल्कि इन
घोटालेबाजों के पीछे कौन सी शक्तियां हैं उनका पर्दाफाश न हो ऐसा प्रयास भी किया जा रहा है।

वहीं कांग्रेस ने यह संकल्प कर लिया है कि इस महाघोटाले का पर्दाफाश करके रहेगी और इसके लिए सरकार को हाईकोर्ट के सिटिंग जज की निगरानी में जांच कराने के लिए राज्य भर में इसे बड़े आंदोलन का रूप दे कर मजबूर करेगी।

इसी कड़ी में कल हरिद्वार में आंदोलन का श्रीगणेश हो चुका है और अब कल (आज) प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर राज्य सरकार का पुतला दहन व उसके बाद राज्य भर में प्रत्येक विधानसभा में प्रदर्शन व तत्पश्चात ब्लॉक व न्याय पंचायत व वार्ड स्तर तक आंदोलन की रूप रेखा बनाई जा रही है।

धस्माना ने कहा कि राज्य में दूसरी लहर में जो तबाही हुई है उसपर उच्च न्यायालय नैनीताल द्वारा लगाई गई फटकार अपने आप में यह बात साबित करने के लिए काफी है कि इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार की लापरवाही बड़ी वजह है।

जरा इसे भी पढ़े

वीडियो बनाने को नदी में कूदे दो युवक, एक की मौत, एक बाल-बाल बचा
जन समस्याओं का समाधान सरकार की पहली प्राथमिकता : मुख्यमंत्री
तेजस्वनी ने उठाया अनाथ, बेसहारा बच्चों का जिम्मा