फिल्‍म ‘ स्‍त्री ‘ का पहला मजेदार गाना रिलीज, देखकर नहीं रोक पायेंगे हंसी

Song of stree Milegi Milegi
Release first song of stree Milegi Milegi

नई दिल्‍ली: Song of stree Milegi Milegi राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की आने वाली फिल्‍म ‘स्‍त्री’ का पहला गाना रिलीज हो चुका है। यह एक हॉरर-कॉमेडी फिल्‍म है, इस गाने में फिल्‍म के लगभग सारे मुख्य किरदार नाचते नजर आ रहे हैं।

मीका सिंह की आवाज में रिलीज हुआ ‘ मिलेगी मिलेगी ‘ मजेदार गाना है। इस डांसिंग नंबर पर राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर जबरदस्‍त अंदाज में थिरकते नजर आ रहे है|

हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें

जरा इसे भी पढ़ें :