वह गढ़वाली गाना जिस पर हुआ विवाद, गायक को देनी पड़ी सफाई – Video

Meri Bamani Garhwali song
वह गढ़वाली गाना जिस पर हुआ विवाद, गायक को देनी पड़ी सफाई ( Meri Bamani Garhwali song)

रुद्रप्रयाग। हास्य कलाकार व लोक गायक Naveen semwal और लोक गायिका हेमा नेगी करासी का ‘मेरी बामणी’ ( Meri Bamani Garhwali song  ) गीत यूटूब पर धमाल मचा रहा है। सिर्फ एक हफ्ते में ही इस गाने को पांच लाख से अधिक लोग देख चुके हैं।

इस गाने को उत्तराखंड ही नहीं देश-विदेश में रह रहे प्रवासी भी पसंद कर रहे हैं। इस गाने में बामणी शब्द को लेकर कुछ लोगों ने आपत्ति जताई है। इस पर नवीन सेमवाल का कहना है कि वह रुद्रप्रयाग में रहते हुए 56 किलोमीटर दूर फाटा में जाकर अपनी पैतृक जजमानी करते हैं और दक्षिणा स्वरूप जो कुछ भी जजमान से मिलता है|

आने जाने के किराये व अन्य खर्चों में लग जाता है। इसी बात पर पत्नी (बामणी) के साथ विवाद हो जाता था कि जब कुछ पैसे बचते ही नहीं तो जजमानी में जाते ही क्यों हो। बस एक कलाकार और रचनाकार होने के नाते इस गीत को लिखने का ख्याल आया और ये गीत उनके (बामण) और उनकी पत्नी (बामणी) के बीच का संवाद है। कोई इसके अपने मायने न निकाले और ना ही राजनीति करे।

हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें

जरा इसे भी पढ़ें :