राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी ने उत्तराखण्ड में गोवंश की सुरक्षा पर उठाए सवाल

Rashtriya gau raksha vahini
Rashtriya gau raksha vahini

देहरादून। अभी 2 दिन पहले हिन्दू नेशनल स्कूल के पास हिन्द नाम की डेरी की लगातार एक  गाय की बीमार होने की सूचना  मिल रही थी जिसको पशु क्रूरता की उपाध्यक्ष पूजा बागुंडी व  राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी ( Rashtriya gau raksha vahini ) के उत्तराखंड उत्तर प्रदेश प्रभारी शादाब अली भी मौके पर जाकर उसकी जांच पड़ताल की थी, जिसमें सही इलाज ना होने के कारण उस गाय की मृत्यु हो गई थी|

आज इसको लेकर राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के उत्तराखंड उत्तर प्रदेश प्रभारी शादाब अली ने मुख्य नगर अधिकारी विजय जोगणिया जी को इसकी जानकारी दी है और ज्ञापन सौंपा है डेरी की आड़ में गोकशी करने वाला गिरोह कुछ माह पहले थाना क्लेमेंट टाउन SO दिलबर सिंह नेगी द्वारा पकड़ा गया था, उसमें भी राष्ट्रीय गौ रक्षा वाहिनी के उत्तराखंड उत्तर प्रदेश प्रभारी शादाब अली ने आवाज उठाई थी|

Rashtriya gau raksha vahini

राष्ट्रीय गोरक्षा वाहिनी के उत्तराखण्ड प्रभारी सादाब अली ने उत्तराखण्ड में गोवंश की सुरक्षा पर लगातर सवाल खड़े किए है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड में गोवंश की सुरक्षा के लिए वे लगातार आवाज उठाते आ रहे है। किन्तु उनकी किसी भी स्तर पर कोई सुनवाई नही हो रही है।

गोवंश की बेकद्री हो रही

शादाब अली ने कहा कि उन्होने शासन प्रशासन को लगातार अवगत कराया उत्तराखण्ड में शासन प्रशासन की उपेक्षा के चलते गोवंश की बेकद्री हो रही है। अब खेतों से बैलों का काम लगभग खत्म हो गया है तो पैदा होने के बाद अधिकांश लोग बछड़ों को या तो बेच रहे है या फिर उन्हे आवारा छोड़ रहे है।

यह समस्या दिन प्रतिदिन गंभीर रूप ले रही है। ऐसे में सरकार को गोवंश की सुरक्षा के लिए नए सिरे से नीति बनानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिसमें गोरक्षकों को भी शामिल किया जाना चाहिए। शादाब अली ने कहा कि उत्तराखण्ड में डेरी की आड़ में गोकशी जैसी घटनाओं को सरकार व प्रशासन को गंभीरता से लेना चाहिए। तभी गोवंश सुरक्षा अधिनियम प्रभावी रूप से काम कर सकेगा।


हमारे सारी न्यूजे देखने के लिए नीचे यूट्यूब बटन पर क्लिक करें

जरा यह भी पढ़े