Shadab Ali
देहरादून | Shadab Ali आज समाज सेवी शादाब अली ने करगी क्षेत्र में गमले वा पौधे देकर नगर निगम के सुपरवाइजर के साथ मिलकर गंदगी को उठाने के बाद हरियाली से सजाया| भारतीय गौ रक्षा वाहिनी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं उत्तराखंड प्रभारी शादाब अली पिछले कई समय से गौ सेवा कर रहे हैं, साथ ही मरी हुई गौ माता को अपने कंधों से उठाकर उनको सही स्थान पर भेज कर दफनाने का काम किया है|
शादाब अली का कहना है कि समाज के विकास में युवा महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं| युवा वर्ग देश के विकास के लिए हमेशा से ही किसी न किसी रूप में तत्पर रहा है। आज का युवा इस बात को समझ चुका है कि यदि देश के लिए कुछ करना है, तो सबसे पहले जो कार्य वह कर रहा है उसे पूर्ण लगन व निष्ठा से करे। यदि वह अपने द्वारा किए जाना वाला कार्य ईमानदारी एवं ठीक प्रकार से करता है, तो वह देश के विकास में ही सहयोग कर रहा है।
इसके अलावा अपने घर व समाज को बेहतर दिशा देने के लिए उसे अपनी विचारधारा में भी थोड़ा बदलाव लाने की जरूरत है, क्योकि देश का निर्माण अच्छे समाज से ही होता है। युवाओं की सोच देश व समाज के प्रति लगातार बदल रही है। पिछले दशकों में आसानी से रोजगार मिलने के बाद अब कठिनाई सामने आने के बाद युवा शिक्षा में डिग्रियों के साथ ही क्वालिटी पर भी गंभीर है।