नई दिल्ली । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को यहां कहा कि प्रधानमंत्री को संसद में आना चाहिए और अपनी बात सदन में रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जब वह सदन में आएंगे तब दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
संसद भवन के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री लगातार अलग-अलग जगह पर बोलते रहे हैं। राजनेताओं और सांसदों को सदन के अंदर चर्चा करनी चाहिए। मोदी जी संसद में आएं और यहां अपनी भावनाओं को रखें। हम अपनी बात रखेंगे। जैसे ही प्रधानमंत्री संसद में आएंगे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा । सब सापफ हो जाएगा हम भी बोलेंगे, वह भी बोलेंगे। उल्लेखनीय है कि सरकार और विपक्ष दोनों नोटबंदी पर सदन में चर्चा चाहते हैं। वहीं विपक्ष इस बात से नाराज है कि प्रधानमंत्री नोटबंदी पर संसद में हो रही चर्चा में भाग नहीं ले रहे और आरोप लगा रहे हैं कि विपक्ष कालेधन का समर्थन कर रहा है।