Police force will be tested to protect against Corona
देहरादून। Police force will be tested to protect against Corona डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु समस्त जनपद प्रभारियों एवं शाखा/इकाई प्रभारियों को उनके अधिनस्थ नियुक्त समस्त पुलिस कार्मिकों का रैपिड एन्टीजन टेस्ट कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। जिससे पॉजिटिव पाए जाने वाले कार्मिकों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा सके।
डीजीपी ने कहीा कि अन्य कार्मिकों/परिजनों में संक्रमण को फैलने से रोका जा सके और कोरोना संक्रमित क्षेत्रों का भी पता लगाया जा सके। उल्लेखनीय है कि विगत दो दिन में किए गए कोविड रैपिड एन्टीजन टेस्ट में 7 पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए हैं।
विदित हो कि दिसंबर माह के पहले सप्ताह में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देहरादून के परेड ग्राउंड में जनसभा प्रस्तावित है। जिसको देखते हुए परेड ग्राउंड में जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।
वहीं प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिए व्यापक स्तर पर सुरक्षा व्यवस्था में हजारों पुलिसकर्मी तैनात होंगे। जिसके मद्देनजर भी पुलिसकर्मियों के कोविड टेस्ट कराया जाना है।
जरा इसे भी पढ़े
स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेल बेहद आवश्यक : महाराज
प्रकृति के अनुरूप जीवन शैली को अपनाएं : राष्ट्रपति
महिलाएं केवल वोट बैंक नहीं, कांग्रेस पर दीप्ति रावत ने कसा तंज