राज्य स्तरीय वर्टिकल इंटरैक्शन कार्यशाला

State Level Vertical Interaction Workshop
कार्यशाला में मंचासीन पुलिस अधिकारी।

State Level Vertical Interaction Workshop

देहरादून। State Level Vertical Interaction Workshop पुणे महाराष्ट्र में आयोजित पुलिस महानिदेशकों, पुलिस महानिरीक्षकों की कान्फ्रेन्स मेें प्रधानमंत्री, गृह मंत्री द्वारा पुलिस की कार्यप्रणाली में सुधार एवं बेहतर पुलिसिंग के दृष्टिगत दिये गये निर्देशों के क्रम में अनिल के0 रतूडी, पुलिस महानिदेशक की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय वर्टिकल इण्टरैक्शन कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

कार्यशाला में अशोक कुमार महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था, वी0 विनय कुमार अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन, पुलिस महानिरीक्षक अभिनव कुमार, अमित सिन्हा, संजय गुन्जयाल, ए0पी0 अंशुमान, पूरन सिंह रावत, पुष्पक ज्योति तथा अजय रौतेला सहित कुल 22 भारतीय पुलिस सेवा, 39 प्रान्तीय पुलिस सेवा के अधिकारियों तथा 13 निरीक्षक, 28 उप निरीक्षक एवं 72 हे0कानि0 कानि0 स्तर के सभी जनपदों, पीएसी वाहिनियों एवं पुलिस विभाग की विभिन्न इकाइयों के 164 अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

कार्यशाला में उपस्थित सभी अधिकारियों, कर्मचारियों द्वारा विभिन्न समस्याओं, सुझावों से अवगत कराया गया। पुलिस महानिदेशक द्वारा कार्यशाला में प्राप्त समस्याओं एवं सुझावों के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय स्तर पर कमेटी गठित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

जरा इसे भी पढ़ें

घूस लेते यूपीसीएल के जेई को रंगे हाथ पकड़ा
ट्रक की चपेट में आने से 12 वर्षीय बालिका की मौत
कार खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत