स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेल बेहद आवश्यक : महाराज

Sports are very important for a healthy body
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज।

Sports are very important for a healthy body

देहरादून। Sports are very important for a healthy body प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने रविवार को पवेलियन ग्राउंड मैं चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबॉल चौंपियनशिप-2021 का समापन किया। उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा पवेलियन ग्राउंड में आयोजित किये जा रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबॉल चौंपियनशिप-2021 का रविवार को प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने बतौर मुख्य अतिथि समापन किया।

उत्तराखंड वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा 26 नवम्बर से प्रारम्भ तीन दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबॉल चौंपियनशिप-2021 के अंतिम दिन रविवार को समापन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे प्रदेश के सभी जनपदों से आए वॉलीबॉल खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि वह सभी खिलाड़ियों और आयोजनकर्ताओं को इसके लिए बधाई देते हैं।

उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के लिए खेल बेहद आवश्यक है। वॉलीबॉल एक ऐसा खेल है जिसमें प्रत्येक खिलाड़ी पूरी सक्रियता के साथ खेलता है। निश्चित रूप से इस तरह के खेलों के आयोजन लगातार होते रहने चाहिए।

समापन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष चौधरी अवधेश कुमार, सचिव हेम पुजारी, अजय उनियाल, आदित्य चौहान, मनोज भंडारी, सत्येंद्र पंवार, सेवा सिंह, सुभाष साहा, वेद प्रकाश उनियाल, रघुनंदन विकास बहुगुणा, जेएस रमोला, कर्नल देवी प्रसाद उनियाल, विजय गोयल, संजीव डोभाल सहित अनेक वॉलीबॉल खिलाड़ी उपस्थित थे।

जरा इसे भी पढ़े

पत्रकारों के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
कल्चर वर्ल्ड प्रतियोगिता में दिपांशी रही दूसरे स्थान पर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन पर किया जा रहा उत्तराखण्ड का विकास : सीएम