नमामि गंगे परियोजना में छूटे घाटों को जोड़ने की पहल

time witness

श्रीनगर । प्रदेश के उच्च शिक्षा और सहकारिता राज्यमंत्राी डा. ध्न सिंह रावत के निर्देश पर श्रीनगर में सीवर लाइन बिछाने और नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत छूटे हुए घाटों को शामिल करने को लेकर शासन द्वारा पहल की जा रही है। जिसके लिए प्रदेश सरकार के अपर सचिव शहरी विकास द्वारा आगामी 17 अप्रैल को श्रीनगर में सम्बन्ध्ति विभागीय अध्किारियों के साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिध्यिों की बैठक बुलायी है। भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र रावत और कमलेश्वर महादेव के महंत आशुतोष पुरी जी महाराज के नेतृत्व में उच्च शिक्षामंत्राी से मिले प्रतिनिध्मिंडल से वार्ता के बाद डा. ध्न सिंह रावत ने यह कदम उठाया। जिसके बाद भाजपा श्रीनगर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र रावत के नेतृत्व में एक प्रतिनिध्मिंडल मुख्यमंत्राी आवास में मुख्यमंत्राी त्रिवेंद्र रावत से भी मिला। उन्होंने मुख्यमंत्राी को श्रीनगर क्षेत्रा की विभिन्न समस्याओं के बारे में अवगत कराते हुए कहा कि बेस अस्पताल में डाक्टरों और विशेषज्ञ डाक्टरों की भारी कमी के चलते गढ़वाल के रोगियों को भारी परेशानियां हो रही हैं।

श्रीनगर जलविद्युत परियोजना की निर्माणदायी कंपनी द्वारा जलनिगम को ध्न उपलब्ध् नहीं कराने से यह समस्या पिछले तीन सालों से बनी हुई है। प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्राी डा. ध्न सिंह रावत ने कहा कि इस मामले में वह शीघ्र ही पौड़ी और टिहरी के जिलाध्किारियों के साथ ही जीवीके कंपनी के निदेशक प्रसन्ना र की भी बैठक बुलाएंगे और कंपनी से सम्बन्ध्ति ध्न शीघ्र दिलवाया जाएगा। प्रदेश के उच्च शिक्षामंत्राी डा. ध्न सिंह रावत से वार्ता में श्रीनगर के जनप्रतिनिध्यिों ने कहा कि नए बस अîóे के समीप अलकनंदा नदी तट पर बनाए गए कूड़ा स्थल को भी वहां से हटवाया जाए। कमलेश्वर महंत आशुतोष पुरी महाराज ने श्रीनगर को ध्र्म नगरी घोषित करने की मांग की। कमलेश्वर घाट और शारदा स्नान घाट को नमामि गंगे परियोजना में शामिल करने की भी मांग की गयी। श्रीकोट व्यापार सभा के अध्यक्ष हयात सिंह झिंक्वाण, धरी देवी मंदिर पुजारी लक्ष्मी प्रसाद पांडे, मुकेश चमोली, पंकज सती, पवन सकलानी ने कहा कि श्रीकोट गंगानाली के साथ ही धरी देवी में नमामि गंगे परियोजना के तहत स्नान घाट बनवाए जाएं।