One accused arrested with two thousand liters of alcohol
उधमसिंहनग। One accused arrested with two thousand liters of alcohol यूपी एसटीएफ व उत्तराखण्ड पुलिस ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए एक नशा तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। जिसकी निशानदेही पर उसके घर व दुकान से 2000 लीटर एल्कोहल बरामद किया गया है।
जानकारी के अनुसार गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश से एसटीएफ उत्तर प्रदेश मय पुलिस के थाना रेहड में दर्ज मुकदमे में फरार आरोपी सुखविन्दर सिंह उर्फ सेठी पुत्र अवतार सिंह निवासी हाल बाला फार्म बेरिया दौलत थाना केलाखेडा जनपद उधमसिंहनगर की तलाश में पुलिस स्टेशन कुण्डेश्वरी आये जहां चौकी कुण्डेश्वरी पुलिस द्वारा एसटीएफ टीम के साथ पुलिस स्टेशन कुण्डेश्वरी क्षेत्र में आरोपी सुखविन्दर सिंह के घर पर दबिश दी गयीं।
पुलिस ने आरोपी सुखविन्दर सिंह पुत्र अवतार सिंह निवासी हाल बाला फार्म बेरिया दौलत थाना केलाखेडा जनपद उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया।दौराने गिरफ्तारी आरोपी के घर से 8 प्लास्टिक के नीले रंग के केनों में 50कृ50 लीटर एल्कोहल बरामद किया गया। आरोपी द्वारा अवैध तरीके से शराब बनाये जाने तथा बिना प्राधिकार के एल्कोहल कब्जे में रखना पाये जाने पर आरोपी के खिलाफ कोतवाली काशीपुर में आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा बाजपुर क्षेत्र में भी एल्कोहल रखा होना बताया। आरोपी की निशानदेही पर थाना बाजपुर क्षेत्रान्तर्गत एक दुकान से 50-50 लीटर के कुल 31 प्लास्टिक के जरिकेनो में प्रत्येक में 50-50 लीटर एल्कोहल एवं पाँच पीले रंग के कटृों में नकली शराब बनाने में प्रयुक्त होने वाले खाली पव्वे भी बरामद किये गये है।
जरा इसे भी पढ़े
शराब पीने के बाद हुए विवाद में युवक की हत्या
जहरीली शराब कांडः क्षेत्र में तनाव जारी