Illegal liquor factory busted
ऊधमसिंह नगर। Illegal liquor factory busted ऊधमसिंह नगर जिले में पुलिस ने छापेमारी कर अवैध शराब का बड़ा जखीरा बरामद किया है।
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने सितारगंज के ग्राम रसोइयापुर के एक फार्म हाउस में छापा मारकर अवैध रूप से शराब बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।
साथ ही मौके से 148 पेटी अंग्रेजी शराब की खेप और 550 खाली बोतलों को बरामद किया गया है। इधर, पुलिस ने मौके से बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाने के उपकरण बरामद करने के साथ ही चंडीगढ़ के एक शराब तस्कर सहित दो शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
मामले में ऊधमसिंह नगर एसएसपी बरिंदरजीत सिंह ने कहा कि अवतार सिंह नामक एक व्यक्ति के घर पर शराब बनाने का अवैध कारोबार चल रहा था, जिसकी सूचना मिलने पर मौके पर दबिश देकर अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप व उपकरण जब्त की गई है।
उन्होंने कहा कि मामले में दो आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
जरा इसे भी पढ़ें
अवैध खनन एवं भण्डारण को लेकर प्रशासन ने की छापेमारी
खाई में गिरी कार, पांच लोगों की मौत
तीन निजी शिक्षण संस्थानों के खिलाफ केस दर्ज