NSUI की प्राथमिक सदस्यता से दिया इस्तीफा
देहरादून। एमकेपी पीजी कालेज में NSUI छात्रा परिषद की पदाधिकारियों ने संगठन की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी लगातार अपनी मनमर्जी चला रहे है।
यहां एमकेपी पीजी कालेज में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कार्यकारिणी सदस्य पायल सिंह ने कहा है कि एमकेपी में संगठन को खडा करने में स्वाति नेगी एवं अन्य साथियों का हाथ रहा है और जिससे यहां पर जीत भी मिली है लेकिन डीएवी पीजी कालेज में अध्ययनरत डिम्पल शैली को यहां का प्रभारी बनाया गया है जो संगठन विरूद्ध है और इससे व प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी की नीतियों के चलते वह इस्तीफा दे रही है और वहीं स्वाति नेगी ने भी प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है और प्रदेश प्रभारी को इस्तीफा भेज दिया है।













