एनएसजी पर देश को गर्वः राजनाथ सिंह

rajnath singh

नई दिल्ली। नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) के स्थापना दिवस पर गृह मंत्राी राजनाथ सिंह ने बधाई दी है। उन्होंने एनएसजी को आतंकवाद के खिलाफ भारत की सबसे बड़ी पफोर्स बताया है। आज 16 अक्टूबर को एनएसजी के स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह एनएसजी का 33वां स्थापना दिवस है। इस अवसर पर राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर एनएसजी का उत्साहवर्धन किया है। बताते चलें कि जम्मू-कश्मीर में तनावपूर्ण माहौल के चलते इस साल एनएसजी अपना स्थापना दिवस नहीं मना रहा है।
एनएसजी से मिली जानकारी के मुताबिक, इस बार उसका एंटी टेररिस्ट आॅपरेशन प्रोग्राम इन हाउस होगा। इसमें डीजी एनएसजी और एनएसजी कमांडो रहेंगे। कोई मंत्राी मौजूद नहीं रहेंगे। लेक्चर के बाद जवानों के लिए लंच रखा गया है।