नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने ओपो को भारतीय क्रिकेट टीम का नया स्पाॅन्सर बना लिया है। बीसीसीआई ने 5 साल के लिए ओपो को नया स्पाॅन्सर बनाया है। एक जून से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्राॅफी में नए स्पाॅन्सर के साथ उतरेगी। यानी की टीम इंडिया की जर्सी पर अब स्टार की जगह ओपो नाम देखने को मिलेगा।
स्टार के साथ बीसीसीआई का काॅन्ट्रैक्ट इस साल मार्च के अंत तक समाप्त हो रहा है। गौरतलब है कि स्टार इंडिया ने नए करार के लिए लगने वाली बीसीसीआई की बोली में शामिल होने से इनकार कर दिया था। तभी से बीसीसीआई नए प्रायोजक की तलाश में था।