मोटोरोला ने पेश किया सबसे सस्ता स्मार्टफोन

Motorola

मोटोरोलाने अपने सबसे सस्ता स्मार्टफोन मोटरोला ई 4 इन्ट्रोड्यूस कर दिया है। वैसे तो चीनी और स्थानीय कंपनियों के भी सस्ते स्मार्टफोन उपलब्ध हैं लेकिन मोटोरोला अधिक मशहूर और अच्छी कंपनी में गिनती की जा सकती है।
कंपनी के अनुसार यह ऐसा स्मार्टफोन है जो ऐसे लोगों के लिए है जिसे एक सीमित बजट के भीतर रहकर उचित सुविधाएँ वाली डिवाइस को खरीदना चाहते हैं या ऐसी डिवाइस चाहते हैं जिसको खर्च अधिक चिंता न हो। यह फोन पांच इंच स्क्रीन के साथ है जो 1280Û720 पिक्सेल डिस्प्ले है जबकि उसकी एक विशेष बात कम कीमत नए एंड्रॉयड नोगेट 7.1 ऑपरेटिंग सिस्टम की उपस्थिति है। इसका बैक कैमरा आठ मेगापिक्सल जबकि फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है।
जरा इसे भी पढ़ें : एलजी के नए स्मार्ट मोबाइल की तस्वीरे लीक

इसी तरह क्वाड कोर प्रोसेसर, 16 जीबी स्टोरेज जिसमें एसडी कार्ड 128 जीबी तक स्टोरज किया जा सकता है, दो जीबी रैम, 2800 महिंद्रा बैटरी, फिंगरप्रिंट सेंसर, माइक्रो यूएसबी, ड्यूल सिम आदि जैसे लक्षण भी दिए गए हैं। इसका मोटो ई फोर प्लस नामक सिरिज भी मौजूद है जिसमें 5.5 इंच एचडी डिस्प्ले और 5000 महिंद्रा बैटरी दी गई है जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह बिना चार्ज के भी लगभग दो दिन चल सकती है।
जरा इसे भी पढ़ें : नोकिया 3 स्मार्टफोन अगले हफ्ते बिक्री के लिए तैयार जानिए फिचर्स के बारे में

मोटा ई फोर कीमत 129 डॉलर (लगभग आठ हजार रूपये है) जबकि ई फोर प्लस 179 डॉलर (लगभग 11 हजार रुपए से अधिक) रखी गई है और उन्हें जल्द कई देशों में बिक्री के लिए पेश किया जाएगा।
जरा इसे भी पढ़ें : इंटेल ने की दुनिया को हैरान कर देने वाली घोषणा